Japan: जापान के नए प्रधानमंत्री बने शिगेरु इशिबा, 1 अक्टूबर को किशिदा और उनके कैबिनेट मंत्री देंगे इस्तीफा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Japan New PM Shigeru Ishiba: पूर्व रक्षा मंत्री शिगेरू इशिबा (Shigeru Ishiba) जापान के नए प्रधानमंत्री बनेंगे. अगले हफ्ते वो देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. शिगेरू इशिबा सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के नेतृत्व की दौड़ में जीत हासिल की है. ऐसे में वो अब वर्तमान प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की जगह लेंगे और सत्ता की बागडोर संभालेंगे.

इशिबा की जीत ने जापान की राजनीति में एक नया अध्याय खोला है, और उनकी नई भूमिका में देश के भविष्य को लेकर कई उम्मीदें लगाई जा रही हैं.

किसी को नहीं मिला बहुमत

बता दें कि इस बार रिकॉर्ड 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. इस दौरान इशिबा ने आर्थिक सुरक्षा मंत्री साने ताकाइची को हराया. हालांकि पहले दौर में किसी भी उम्मीदवार को बहुमत नहीं मिला, जिसके बाद रन-ऑफ का आयोजन किया गया. जिसमें इशिबा को जीत मिली. ऐसे में अब उन्‍हें जापान की संसद के निचले सदन पर LDP के नियंत्रण के कारण प्रधानमंत्री बनने की पूरी संभावना है.

सुरक्षा मॉडल के जाने जाते हैं इशिबा

शिगेरू इशिबा, अपने कार्यालय में मॉडल युद्धपोत और लड़ाकू विमान रखने के लिए जाने जाते हैं. उन्‍होंने जापान की रक्षा और सुरक्षा के कई मुद्दों पर गहरी जानकारी और नीतियों का नेतृत्व किया है. उनका प्रधानमंत्री बनना इस बात की ओर इशारा करता है कि जापान अपने राष्ट्रीय सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर विशेष ध्यान केंद्रित करेगा.

जल्‍द बनेगा नया मंत्रिमंडल

वहीं, 1 अक्टूबर को किशिदा और उनके कैबिनेट मंत्री इस्तीफा देंगे और फिर संसदीय अनुमोदन के बाद नया नेता नया मंत्रिमंडल बनाएगा. बता दें कि निचले सदन का वर्तमान कार्यकाल अक्टूबर 2025 तक है. ऐसे में ज्‍यादातर उम्मीदवारों का कहना है कि वे पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद चुनाव कराएंगे. ऐसे में कुछ हफ्तों के भीतर ही चुनाव होने की संभावना है.

इसे भी पढें:-कंगाली के दहलीज पर मालदीव! कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए नहीं बचें पैसे, कर्ज लेने को मजबूर मुइज्जू

Latest News

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने की CM नीतीश से मुलाकात, बताया किन मुद्दों पर हुई चर्चा !

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पत्रकारों से बातचीत की ....

More Articles Like This