Pakistan : पाकिस्तान ये एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल एक शख्स ने दावा किया है कि अफगानिस्तान के कुछ लोगों ने पाकिस्तानी सेना के जवानों को उठा ले गए. हालांकि इस बात को लेकर कोई आधिकारिक खबर सामने नहीं आई है. इसके साथ ही पाकिस्तानी शख्स ने अपने देश के हुक्मरानों की ढेरों गलतियां गिनवाई है, जिसका एक वीडियों भी जारी किया गया है.
बता दें कि भारत और पाकिस्तान दोनों को ही साल 1947 में आजादी मिली, लेकिन आज के समय में दोनों देशों में जमीन आसमान का अंतर है और इसकी गवाही खुद सरहद पार की आवाम दे रही है. दरअसल, पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक पाकिस्तानी शख्स ने अपने हुक्मरानों की ढेरों गलतियां गिनवाई है. वहीं भारत की तारीफ की है.
पाकिस्तान है या जंगल का कानून..
पाकिस्तानी शख्स ने खुलासा किया कि बीते दिनों अफगानिस्तान से कुछ लोग आए और सेना के जवानों को उठा कर ले गए. उसने कहा कि ये पाकिस्तान है या जंगल का कानून, जिसका जब मन करेगा मुंह उठाकर आएगा और किसी को भी ले जाएगा. वहीं, भारत अपने लोगों को बचाने के लिए कहीं भी चला जाता है. चाहे वो रूस, यूक्रेन या कतर ही क्यों न हो.
भारत के पॉलिसी की सराहना
इतना ही नहीं, उस पाकिस्तानी शख्स ने भारत के पॉलिसी की भी काफी सराहना की. उसने कहा कि हिंदुस्तान ने आखिरी बार साल 1992 में IMF से पहली बार पैसा लिया था. तब से लेकर आज तक उसे दोबारा पैसे मांगने की जरूरत नहीं पड़ी. उस वक्त तत्कालीन वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने ऐसा प्लान बनाया की भारत सभी मुसीबतों से बाहर निकल गया. जबकि पाकिस्तान आज भी पैसों के लिए भीख मांग रहे हैं. उसने कहा कि ये रिकॉर्ड 24वीं बार पाकिस्तान को IMF से कर्ज लेने की जरूरत पड़ रही है.
ये भी पढ़ें:-Myanmar Junta Army: बैकफुट पर आई म्यांमार की जुंटा आर्मी, साढ़े तीन साल बाद किया लड़ाई बंद करने का ऐलान