दुनिया का एक ऐसा शहर, जहां कार पर लगा है प्रतिबंध, जानिए कैसे लोग काटते हैं जीवन

कम जगहों की दूर तय करने के लिए अक्सर लोग अपनी कार का या बाइक का इस्तेमाल करते हैं.

अब तो हर घरों में कार एक जरूरत बन गई है. लेकिन आज हम आपको दुनिया के एस ऐसे शहर के बारे में बताएंगे, जहां कार पर प्रतिबंध लगा हुआ है.

दरअसल, रूस की राजधानी मसान के पूर्व में स्थित, ततारस्तान की राजधानी कजान में कार बैन हो चुकी है.

कजान अपनी संस्कृति, विविधता और ऐतिहासिक इमारतों के लिए जाना जाता है.

हाल ही में कजान ने प्रदूषण से बचने के लिए कारों पर बैन लगाने की पहल शुरू की है.

यहां की सरकार का कहना है कि वायु प्रदूषण शहर के कारण निवासियों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है.

ऐसे में ट्रैफिक समस्या और वायु प्रदूषण को देखते गुए कारों पर बैन लगाने का फैसला किया गया है.

इस बैन के बाद साइकलिंग, ज्यादा चलना और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग बढ़ गया है.

यहां ट्राम, बस और मेट्रो की सुविधा भी बेहद प्रभावी और आसान हो गई है. यहां लोग आसानी से हर जगह जा सकते हैं.

कजान की इस पहल को देखते हुए बर्लिन, पेरिस, कोपेनहेगन जैसे शहर भी कारों की संख्या को कम करने का फैसला लिए हैं.