जीवन में सबसे बड़ी स्वतंत्रता है स्वयं की पहचान, पढ़ें सुविचार

कहते हैं कि अगर दिन की शुरुआत अच्छी होती है, तो पूरा दिन सकारात्मकता के साथ बितता है. ऐसे में आपके दिन को और खास बनाने के लिए हम लाएं हैं कुछ चुनिंदा सुविचार...

कोई भी जो अच्छा काम करता है, उसका कभी भी बुरा अंत नहीं होगा, न तो यहाँ और न ही आने वाले युग में.

ज्ञानी वह है जो कर्म और सुख के संगम को समझता है.

जीवन में कभी मौका मिले तो किसी के लिए सारथी बनना, स्वार्थी नहीं.

असली खुशी की कुंजी यही है कि अपने मन से इच्छाओं के बोझ को हल्का कर दो.

कल की फिक्र मत करो, जिस ईश्वर ने आजतक संभाला है, वह आगे भी संभाल लेगा.

पैसे की लालच ने इंसान को इंसानियत से दूर कर दिया है.

हमेशा अपने इरादों को मजबूत रखें, क्योंकि इरादे ही हमारे भाग्य का निर्माण करते हैं.

दौलत से आदमी को जो सम्मान मिलता है, वह उसका नहीं, उसकी दौलत का सम्मान है.