Israel Lebanon War: UN के मंच से PM नेतन्याहू की खुली चेतावनी, अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है इजरायल?

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Lebanon War: इजरायली सेना लेबनान पर मिसाइलों और बमों की लगातार बारिश कर रही है. इजरायल के हमले से हिजबुल्लाह पूरी तरह बौखलाया हुआ है और बदला लेने की कोशिश कर रहा है. वहीं, इजरायल पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र में ऐलान कर दिया है कि लेबनान से लगी सीमा पर अपने लक्ष्यों को हासिल करने तक उनका देश हिजबुल्लाह पर हमले जारी रखेगा. नेतन्याहू के इस बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि इजरायल युद्ध पर विराम नहीं लगने देगा.

हिजबुल्लाह पर जारी रहेगा हमला…

दरअसल, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र में विश्व के नेताओं से कहा कि इजरायल अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. अपने लक्ष्यों को हासिल करने तक उनका देश हिजबुल्लाह पर हमले जारी रखेगा. नेतन्याहू के इस बयान से, क्षेत्रीय युद्ध को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन वाले संघर्ष विराम की उम्मीदें घट गई हैं. नेतन्याहू ने कहा कि उनकी सरकार उस इलाके (लेबनान) से रोजाना रॉकेट दागे जाने को अब बर्दाश्त नहीं करेगी. इजरायल को इस खतरे को खत्म करने और अपने नागरिकों को सुरक्षित उनके घर भेजने का पूरा अधिकार है. हम ठीक यही कर रहे हैं. हम हिजबुल्लाह पर हमले करना जारी रखेंगे, जब तक कि हमारे सभी उद्देश्य पूरे नहीं हो जाते.

अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है इजरायल?

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ‘‘जरा सोचिए, यदि आतंकवादी एल पासो और सैन डियागो को भुतहा शहरों में बदल दें. अमेरिकी सरकार कब तक उसे बर्दाश्त करेगी?’’ उन्होंने कहा कि फिर भी इजरायल लगभग एक साल से इस असहनीय स्थिति को बर्दाश्त कर रहा है लेकिन ‘‘मैं आज यहां यह कहने आया हूं: बस बहुत हो गया.’’ अपने संबोधन के दौरान नेतन्याहू ने सात अक्टूबर 2023 को इजरायल की धरती पर हुए हमास के हमले के प्रति अपने देश की जवाबी कार्रवाई का बचाव किया.

नेतन्याहू ने कहा, ‘‘इस साल मैं यहां नहीं आना चाहता था. मेरा देश अपना अस्तित्व बचाने के लिए युद्ध लड़ रहा है. लेकिन जब कई वक्ताओं द्वारा इस मंच से मेरे देश पर लगाए गए झूठे आरोप और (उसकी) बदनामी को मैंने सुना, तो यहां आने और सच्चाई को सामने लाने का फैसला किया.’’

ईरान को लेकर क्या बोले नेतन्याहू

संयुक्त राष्ट्र में अपने बयान के दौरान नेतन्याहू ने ईरान पर भी हमला बोला. उन्होंने ईरान पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘यदि आप हम पर हमला करेंगे, तो हम आप पर हमला करेंगे.’’ उन्होंने एक बार फिर, क्षेत्र की कई समस्याओं के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया. नेतन्याहू ने कहा कि लंबे समय से दुनिया ईरान को खुश करने में लगी हुई है और यह तुष्टीकरण समाप्त होना चाहिए. उन्होंने कहा “ईरान में ऐसा कोई स्थान नहीं है जहां इजरायल की पहुंच नहीं है, और यह बात पूरे मध्य पूर्व के लिए सत्य है.”

जानिए कब खत्म हो सकता है युद्ध?

नेतन्याहू ने कहा, ‘‘यह युद्ध अब समाप्त हो सकता है. बस इतना कि हमास आत्मसमर्पण कर दे, अपने हथियार डाल दे और सभी बंधकों को रिहा कर दे. लेकिन यदि वो ऐसा नहीं करते हैं तो हम लड़ेंगे, जब तक कि हमें पूर्ण विजय नहीं मिल जाती.’’ (एपी)

Latest News

अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं व समर्थकों से की अपील, कहा- ‘मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें’

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो चुकी है. शनिवार 23 नवंबर 2024...

More Articles Like This