Quiz Time: जानिए कितनी देर चला था दुनिया का सबसे छोटा युद्ध?

आइए आपको बताते हैं दुनिया का सबसे छोटा युद्ध कितनी देर चला था.

दरअसल, दुनिया का सबसे छोटा युद्ध ब्रिटिशर्स और जंजीबार के पूर्वी अफ्रीकी द्वीप सल्तनत के बीच हुआ था.

खास बात ये है कि ब्रिटिशर्स और जंजीबार के पूर्वी अफ्रीकी द्वीप सल्तनत के बीच ये युद्ध लगभग 38-45 मिनट तक चला था.

आंग्ल-ज़ांज़ीबार युद्ध 27 अगस्त 1896 को ब्रिटिश साम्राज्य और ज़ांज़ीबार सल्तनत के बीच लड़ा गया एक सैन्य संघर्ष था.

यह संघर्ष 38 से 45 मिनट के बीच चला. इस कारण इसे इतिहास का सबसे छोटा युद्ध कहा जाता है.

ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ. 

यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.