गरीब किसान परिवार का बेटा कैसे बना हिजबुल्लाह का प्रमुख, जानिए कौन था नसरल्लाह

इजराइल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को हवाई हमले में मार गिराया है.

शुक्रवार को हिजबुल्ला के मुख्यालय पर हवाई हमला किया था, जिसमें नसरल्लाह की मौत हो गई है.

इस हमले में नसरल्लाह की बेटी जैनब ने भी अपनी जान गंवा दी.

बता दें कि नसरल्लाह का जन्म 31 अगस्त 1960 को बेरूत के उत्तरी बुर्ज हम्मूद उपनगर में एक बहुत ही गरीब किसान परिवार में हुआ था.

हसन नसरल्लाह शिया समुदाय से ताल्लुक रखता था. उसके कुल 8 भाई-बहन थे.

नसरल्लाह के पिता अब्दुल करीम सब्जी की दुकान चलाते थे. वहीं, 1975 में लेबनान में गृह युद्ध के दौरान नसरल्लाह अमल आंदोलन का सदस्य बन गया.

नसरल्लाह की पत्नी का नाम फातिमा यासीन है और उसके 4 बच्चे थे. हालांकि, उसके सबसे बड़े बेटे की मौत हो गई थी.

साल 1992 में अब्बास अल-मुसावी की मौत के बाद नसरल्लाह हिजबुल्लाह का महासचिव बन गया.  

नसरल्लाह को कड़ी सुरक्षा में रखा जाता था. वो समय-समय पर अपना ठिकाना बदलता रहता था. इस बात की जानकारी किसी को नहीं रहती थी कि वो कहां पर मौजूद है.

नसरल्लाह लेबनान के साथ-साथ पश्चिम एशिया के भी सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक था