Pakistan India Relation: हंगरी के बुडापेस्ट में भारत की मेल और फीमेल दोनों टीमों ने चेस ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीता. इस जीत के बाद जहां भारतीय खिलाड़ियों खुशी से नांच उठे. वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ीयों ने भारत का झंडा लहराया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वहीं, अब पाकिस्तान के मशहूर यूट्यूबर शोएब चौधरी पाक जनता का रिएक्शन दुनिया के सामने रखा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि पाक जनता का इस पर क्या कहना है…
यूट्यूबर से अपनी बात रखते हुए एक पाक नागरिक ने कहा कि अगर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने इंसानियत के नाते भारतीय तिरंगा लहराया है तो ये अच्छी बात है. वहीं, वहां मौजूद एक दूसरे शख्य ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने क्यों लहराया भारतीय तिरंगा, उन्हें नहीं लहराना चाहिए था.
वहीं, कुछ अन्य लोगों का कहना था कि हम यही चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच सुलह हो मोहब्बत बढ़े. आज पाकिस्तान की जो न्यू जेनरेशन है उनको बहुत अच्छे से पता है कि उन्हें किसका साथ देना है.
भारत-पात की बात करते-करते पाक जनता ने कश्मीर और फिलिस्तीन का मुद्दा भी उठाया. कुछ लोगों ने कहा कि भारत में कश्मीर पर जुल्म हो रहा है तो, वहीं अन्य लोगों ने कहा कि भारत इंसानियत के नाते फिलिस्तीन को भी सपोर्ट कर रहा है. वहीं, एक अन्य पाक नागरिक ने कहा कि जब हम अपनी तरफ से अच्छा पैगाम पहुचाएंगे तभी भारत भी हमें अच्छा मैसेज देगा.
एक अन्य शख्स ने भारत और पाकिस्तान के अच्छे संबंधों के लिए गाना डेडिकेट किया. उसने ये गाना खुद ही लिखा है. यूट्यूबर को उसने गाना भी सुनाया- बता देना कब दूर होंगे ये फासले और कब दूर होंगी ये दूरियां.. हम चलते रहें लेकर ख्वाबों का सफर.. नजर न आए हमें बीच रास्ते.. हो तुम सबसे खूबसूरत सबसे अलग.. फसा लिया है हमें अपने प्यार में.. कभी रूबरू होकर ये पूछ लो, रहते हो जनाब किस हाल में.. शायद किस्मत में नहीं हो तुम मेरे.. लेकिन किस्मत होगा सारा जहां.