रूसी विदेश मंत्री ने यूक्रेन का समर्थन कर रहे देशों पर साधा निशाना, कहा- ‘परमाणु शक्ति से लड़ाई जीतने के बारे में सोचना मूर्खतापूर्ण…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UNGA: यूक्रेन के शांति प्रस्ताव को लेकर परमाणु शक्ति से लड़ाई जीतने के बारे में सोचना मूर्खतापूर्ण है. रूस एक परमाणु शक्ति है. उसके साथ जीतने के लिए लड़ने का विचार करना मूर्खता है. ये बातें रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में यूक्रेन का समर्थन कर रहे देशों पर निशाना साधते हुए कही.

अपने विचारों को छिपा नहीं रहे एंग्लो सैक्सन रणनीतिकार

लावरोव ने आगे कहा, यूक्रेन के पश्चिमी समर्थकों का यह कहना कि शांति वार्ता के अलावा कोई विकल्प नहीं है, यह भी गलत है. सर्गेई लावरोव ने कहा कि एंग्लो सैक्सन रणनीतिकार अपने विचारों को छिपा नहीं रहे. वे कीव शासन का उपयोग करके रूस को हराने की उम्मीद में हैं. लेकिन, इसके साथ ही वह यूरोप को आत्मघाती हमले में झोंकने के तैयार कर रहे हैं.

सर्गेई लावरोव ने इस्राइली हमलों पर जताई चिंता

सर्गेई लावरोव ने इस्राइली हमलों को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि अब राजनीतिक हत्याएं आम हो गईं हैं.  रूस ने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर हमला किया था. इसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतर्राष्ट्रीय कानून के आधार युद्ध समाप्त करने के लिए शांति योजना का एलान किया था. जबकि, मॉस्को ने इसे अस्वीकार कर दिया. वहीं भारत और अमेरिका शांति वार्ता का समर्थन कर रहे हैं.

Latest News

हिजबुल्लाह के पीछे पड़ा इजरायल, नसरल्लाह के बाद प्रिवेंटिव सुरक्षा इकाई के कमांडर नबील कौक भी ढेर

Nabil Qaouk Eliminated: हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर हसन नसरल्लाह का खात्‍मा करने के बाद इजरायल रुकने के नाम नहीं...

More Articles Like This