OMG! इन देशों में शादी के बाद दुल्हन पर थूकते हैं लोग, हैरान कर देगी वजह

दुनियाभर में शादी को लेकर कई तरह की परंपराएं हैं. लेकिन कुछ जगहों पर ऐसी परंपराएं भी निभाई जाती हैं, जो सुनने में बहुत अजीब लगती हैं.

आज हम आपको एक ऐसी ही परंपरा के बारे में बताएगे, जिसे आप सुनकर हैरान रह जाएंगे.

दरअसल, दुनिया के कई ऐसे देश हैं जहां दुल्हन पर थूकने की परंपरा है. आइए जानते हैं उन देशों के बारे में...

आमतौर पर इस अजीबोगरीब परंपरा का पालन अफ्रीकी और एशियाई देशों में किया जाता है. यहां जानिए उन देशों के नाम.

इथियोपिया में शादी के दौरान लोग दुल्हन पर थूकने हैं. वहां के लोगों का मानना है कि ऐसा करने से दुल्हन को बुरी नजर नहीं लगती.

नाइजीरिया के कुछ क्षेत्रों में भी ये परंपरा निभाई जाती है. वहां के लोगों का मानना है कि ऐसा करने से परिवार के बीच संबंध मजबूत रहते हैं.

बता दें कि भारत में भी कुछ समुदाय के लोग इस परंपरा को निभाते हैं.

इस परंपरा को शुभ और समृद्धि के प्रतीक के रूप में देखा जाता है. कुछ लोगों का मानना है कि दुल्हन पर थूकने से उसे बूरी नजर नहीं लगती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)