थाईलैंड में बड़ा हादसा, स्कूली बस में लगी आग, छात्रों समेत 25 लोगों के जलकर मारे जाने की आशंका

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bus Fire Accident in Thailand: थाईलैंड से एक अगजनी की घटना सामने आई है, जहां एक स्कूली बस में आग लग गई. इस हादसे में कम से कम स्‍कूली स्‍टूडेंट्स समेत 25 लोगों के मारे जाने की आशंका है. फिलहाल, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल और राहत बचाव दल अपने कामो में जुटें हुए है. वहीं, बस में आग लगने की वजह से कई लोग घायल भी हुए है, जिन्‍हें इलाज के लिए पास के ही अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

हालांकि बस में यह आग कैसे लगी इसके बारे में अभी कोई सटीक जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल स्थानीय लोग भी बचाव और राहत दलों के साथ आग बुझाने और पीड़ितों की मदद करने में जुटे रहें.

बस में सवार थे 40 से अधिक लोग

वहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह बस उथाई थानी में एक स्कूल से छात्रों को ले जा रही थी, तभी उसमें आग लग गई. इस दौरान बचावकर्मियों का कहना है कि आग की लपटों में कई युवा यात्रियों की मौत हो गई या वे घायल हो गए. जोर सोर 100 ट्रैफिक रेडियो नेटवर्क ने ज़ीर रंगसिट शॉपिंग मॉल के पास इनबाउंड फाहोन योथिन रोड पर बस में आग लगने की सूचना दी. वहीं, फायर एंड रेस्क्यू थाईलैंड और थाई पीबीएस ने बताया कि बस 38 छात्रों और छह शिक्षकों को शैक्षिक यात्रा के लिए उथाई थानी के लैन सक जिले के वाट खाओ प्रया संगखारम से ले गई थी.

इसे भी पढें:-ध्वस्त कर देंगे शासन.., इजरायल के जज़्बे को देख जोश में आया दक्षिण कोरिया, किम जोंग को दी चेतावनी

Latest News

Salman Khan Threat: सलमान की कार को बम से उड़ाने की धमकी, व्हाट्सएप नंबर पर आया संदेश

Salman Khan Threat: एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है. सलमान...

More Articles Like This