फेस्टिवल सीजन के लिए रेलवे की खास तैयारी, यात्रियों के लिए चलाई जा रही 6000 स्पेशल ट्रेन

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Festival Special Trains: फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो चुकी है. त्‍योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. त्योहार पर लोगों को अपने घरों या अपनों तक पहुंचने में कोई परेशानी न आए, इसके लिए देशभर में कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है और आगामी दिनों में भी चलाया जाएगा. भारतीय रेलवे का कहना है कि इस फेस्टिवल सीजन में यात्रा की मांग में आगामी उछाल के मद्देनजर, भारतीय रेल 1 अक्टूबर से लेकर 11 नवंबर 2024 तक यात्रियों के लिए सुचारू और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए लगभग 6,000 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन ट्रिप्स चला रहा है.

2694 विशेष ट्रेन ट्रिप्स चला रहा नार्थ रेलवे

खबर के अनुसार, इस साल, उत्तर रेलवे त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 2694 विशेष ट्रेन ट्रिप्स चला रहा है. उत्तर रेलवे का कहना है कि दुर्गा पूजा, दीपावाली और छठ पूजा में अगर समय रहते अतिरिक्त यात्रियों की संख्या की उम्मीद की जाती है, तो और अधिक विशेष ट्रेनों का ऐलान किया जाएगा.

जम्मूतवी से धनबाद के लिए ट्रेन

उत्तर रेलवे के अनुसार, 1 अक्टूबर से 27 नवंबर 2024 तक जम्मूतवी से धनबाद के बीच फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलेगी. धनबाद की ओर से गाड़ी संख्या 03309 हर मंगलवार को 1 अक्टूबर से 26 नवंबर 2024 के बीच चलेगी. धनबाद से जम्मूतवी के लिए यह ट्रेन 10:10 बजे पर चलेगी. इसी तरह, गाड़ी संख्या 03310 जम्मूतवी से धनबाद के लिए 2 अक्टूबर से हर बुधवार को 27 नवंबर 2024 तक चलेगी. इस ट्रेन में एसी 3 के कोच लगे होंगे.

अधिकारियों ने बताया कि अगर मांग अधिक हुई तो विशेष ट्रेनों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा, 108 ट्रेनों में अतिरिक्त सामान्य कोच जोड़े गए हैं और 12,500 नए कोच बनाने की मंजूरी दी गई है. अगले एक से दो वर्षों में इन्हें कई ट्रेनों में जोड़ा जाएगा.

बांद्रा-गोरखपुर वाया लखनऊ स्पेशल 3 अक्‍टूबर से

09031 बांद्रा-गोरखपुर वाया लखनऊ स्पेशल 3 अक्‍टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को चलाई जाएगी. वापसी में 09032 गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल पांच अक्‍टूबर से 30 नवंबर तक हर शनिवार को लखनऊ होकर बांद्रा पहुंचेगी. गुजरात के साबरमती से 09421 पांच अक्‍टूबर से 30 नवंबर तक हर शनिवार को चलेगी. वहीं, 09422 साबरमती से 7 अक्‍टूबर से दो दिसंबर तक हर सोमवार को चलाई जाएगी.

आनंदविहार-बरौनी स्पेशल 6 अक्‍टूबर से

आनंदविहार से बरौनी के बीच वाया लखनऊ त्‍योहार स्पेशल ट्रेन छह अक्‍टूबर से चलेगी. 04062 आनंदविहार-बरौनी स्पेशल 6, 13, 20, 27 अक्‍टूबर, तीन, 10, 17 नवंबर को आनंदविहार से सुबह 9 बजे चलकर शाम 5:40 बजे लखनऊ और सुबह 6:30 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में 04061 बरौनी-आनंदविहार स्पेशल 7, 14, 21, 28 अक्‍टूबर व 4, 11, 18 नवंबर को बरौनी से सुबह आठ बजे चलकर रात 10:10 बजे लखनऊ और सुबह 10:10 बजे आनंदविहार पहुंचेगी. ट्रेन में थर्ड एसी के 16 कोच लगे होंगे.

24 से दिल्ली-मुजफ्फरपुर वाया लखनऊ ट्रेन चलेगी

04058/57 आनंदविहार टर्मिनल- मुजफ्फरपुर-आनंदविहार टर्मिनल वाया लखनऊ 7 फेरों के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेन आनंदविहार से 24, 28, 31 अक्‍टूबर व 4, 7, 11 व 14 नवंबर को चलाई जाएगी. मुजफ्फरपुर से 25, 29 अक्‍टूबर 1, 5, 8, 12 और 15 नवंबर को चलेगी.

22 से पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन चलेगी

01415 पुणे-गोरखपुर स्पेशल 22 अक्‍टूबर से 11 नवंबर तक प्रतिदिन पुणे से सुबह 6:50 बजे चलकर भोपाल, झांसी, कानपुर सेंट्रल होते हुए दूसरे दिन सुबह 10:05 बजे लखनऊ और शाम 4 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में 01416 गोरखपुर से 23 अक्‍टूबर से 12 नवंबर तक प्रतिदिन शाम 5:30 बजे चलकर यह ट्रेन रात 10:35 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वहीं, दूसरे दिन सुबह सवा तीन बजे पुणे पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें :- लखनऊ: पांच अफसरों के ठिकानों पर विजिलेंस की रेड, जाने क्या है मामला

 

Latest News

सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा की पहली महिला DG बनी आरती सरीन, तीनों सेनाओं में सेवा देने का दुर्लभ गौरव प्राप्त

Vice Admiral Arti Sarin: सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं (डीजीएएफएमएस) की महानिदेशक (डीजी) बनी हैं....

More Articles Like This