Bihar: गया में पितृपक्ष मेले में हादसा, चार कैडेट डैम में डूबे, दो की मौत, दो गंभीर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar News: बिहार से हादसे की खबर आ रही है. यह हादसा गया में पितृ पक्ष मेला क्षेत्र में हुआ है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगे स्काउट एंड गाइड के चार कैडेट डैम में डूब गए. इसमें से दो की जहां मौत हो गई, वहीं दो की हालत नाजुक बनी हुई है.

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात थे कैडेट
मिली जानकारी के अनुसार, पितृ पक्ष मेला में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए देवघाट पर स्काउट एंड गाइड के कैडेट तैनात थे. चार कैडेट फल्गु नदी पर बने रबड़ डैम में डूब गए. इससे वहां हड़कंप मच गया.

दो कैडेटों का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
लोग डूब रहे कैडेटों को बचाने के लिए लोग शोर मचाने लगे. गोताखोरों की मदद से चारों कैडेटों को पानी से बाहार निकाला गया. इसमें दो की मौत हो गई, जबकि दो कैडेटों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहां मौजूद लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली. मृतकों की पहचान बेलागंज निवासी आलोक कुमार और रिया कुमारी के रूप में हुई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुटी है.

Latest News

Iran Israel Power Plants: ईरान-इजराइल अब लोगों पर नहीं, सिस्टम पर करेंगे वार, ये है इनके प्रमुख पॉवर प्लाट्स

Iran Israel Power plants: इस समय अरब महासंग्राम का सबसे विनाशकारी दौर की शुरुआत हो चुकी है, जो किसी...

More Articles Like This