रूस के ग्रीन सिग्नल पर ईरान ने किया इजरायल पर हमला! नेतन्याहू ने भी बदला लेने की खाई कसम, दिखाया दमखम

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran-Israel: इजरायल और ईरान के बीच युद्ध का आगाज हो चुका है. दोनों एक दूसरे पर मिसाइल दागने में लगे हुए हैं. ईरान ने भी हाल ही इजरायल पर हमला किया है साथ ही ये भी कहा है कि ये तो अभी बस शुरुआत है.

दरअसल, ईरान ने मंगलवार रात को इजरायल पर करीब 200 बैलेस्टिक-हाइपरसोनिक मिसाइलों की बरसात कर तेल अवीव के आसमान को धुआं-धुआं कर दिया, जिसके बाद इजरायल ने भी बदला लेने की कसम खाई और बुधवार को बेरूत के दक्षिणी इलाकों में कम से कम पांच हवाई हमले किए.

नेतन्याहू से बात करने से पुतिन ने किया इंकार  

रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के इजरायल पर हमले से कुछ घंटे पहले ही अमेरिकी अधिकारियों ने बड़े हमले की आशंका जताई थी. ऐसे में इजराइल के पास तैयारियों के लिए ज्यादा वक्त नहीं था. ऐसे में ईरान के हमले को रोकने के लिए नेतन्याहू ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात करने की कोशिश की, लेकिन पुतिन ने उनसे बात करने के लिए इंकार कर दिया.

रूस ने दिखाई ईरान को हमले की हरी झड़ी

वहीं, दावा किया जा रहा है कि रूस को पहले से ही इस हमले की जानकारी थी और उसने ही ईरान को हमले के लिए हरी झंडी भी दी थी. दरअसल इस समय रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन ईरान की आधिकारिक यात्रा पर हैं और इसी समय ईरान ने इजरायल पर हमला किया है. ऐसे में माना जा रहा है कि ईरान ने यह हमला अपने सहयोगियों से राय-मशवरा लेकर किया है.

हमास-हिजबुल्लाह चीफ की मौत का बदला

हालांकि हमले के बाद ईरान ने कहा है कि यह हमला हमास चीफ इस्माइल हानिया और हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया है. हालांकि पिछली बार अप्रैल में ईरान ने इजराइल पर हमला किया था तब उसने अमेरिका को पहले ही इसकी खबर दे दी थी. लेकिन इस बार ईरान ने इस मिशन को पूरी तरह सीक्रेट रखा.

इसे भी पढें:-Iran Missile Attack On Israel: इजरायल पर मिसाइल हमले के बाद बैकफुट पर आया ईरान, बोला अब नहीं करेंगे…!

Latest News

सीएम योगी ने साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना, गंगा में क्रूज पर सवार होकर जल मार्ग से गए डोमरी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पशु-पक्षियों से प्रेम करने की बानगी एक बार फिर काशी में दिखी। क्रूज पर...

More Articles Like This