‘प्यार करने वालों को नहीं रोक सकती जंग… ईरानी मिसाइलों की बारिश के बीच इजरायली कपल ने मनाया जश्न, वीडियो वायरल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel: इजराइल पर ईरान के हमले के बाद पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की आशंका है. मालूम हो कि दोनों देशों के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही है. बीते मंगलवार को ईरान ने इजरायल पर ताबड़तोड़ करीब 200 मिसाइलें दागी. ईरान की ओर से मिसाइलों की बारिश होने से इजरायल के लोगों को अंडरग्राउंड बंकरों में जाना पड़ा. इन्‍हीं बंकरों में एक कपल ने शादी का जश्‍न मनाते हुए डांस किया. बंकर में डांस करते इस कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

अंडरग्राउड बंकर में डांस का वीडियो वायरल

दरअसल, इजरायल के यरूशलम शहर के होटल के पास बने अंडरग्राउड बंकर से मंगलवार रात का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में नववाहित जोड़ा डांस करते हुए दिख रहा है. वहीं आसपास इस शादी में आए मेहमान भी दिखाई दे रहे हैं, जो उनके डांस पर ताली बजाते हुए खुशी मना रहे हैं और उनको मुबारकबाद दे रहे हैं.

‘प्यार करने वालों को नहीं रोक सकती जंग…’

जमीन के ऊपर युद्ध जैसे हालात के बीच शेल्टर होंम में इस कपल के डांस ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. यूजर्स ने लिखा कि मिसाइल हमले इस एक नवविवाहित जोड़े को अपने प्यार का जश्न मनाने से नहीं रोक सके. इससे ये पता चलता है कि आखिर में जीत युद्ध नहीं बल्कि प्यार की होती है. यूजर्स ने तनाव के हालात में भी इस जोड़े के जश्न मनाने को सराहा है.

कपल को लेनी पड़ी बंकर में शरण  

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो यरूशलम के सबसे बड़े होटलों में से एक नोट्रे डैम होटल के पास बने बंकर का है. इसे लेखक शाऊल सदका ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर शेयर किया है. मंगलवार को ये कपल मेहमानों के साथ शादी का जश्न मना रहा था. इसी बीच ईरान ने मिसाइल हमला कर दिया. इस वजह से हजारों इजरायलियों की तरह इस जोड़े को भी बंकर में शरण लेनी पड़ी.

ये भी पढ़ें :-  Israel Iran War: इजराइल के हमले में मारा गया नसरल्लाह का दामाद, पश्चिम एशिया में व्यापक युद्ध की आशंका

Latest News

Russia ने उत्तर कोरिया को दीं एंटी-एयर मिसाइलें, बदले में मिले 10,000 से अधिक सैनिक; साउथ कोरिया का दावा

Russia-Ukraine War: दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने हाल ही में यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में उत्‍तर कोरिया द्वारा रूसी...

More Articles Like This