Gonda Accident: यूपी के गोंडा से सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार एक बोलेरो पेड़ से टकराकर खाई में गिर गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई. मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
साथियों के साथ भाई के ससुराल जा रहा थे दीपू
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात कचनापुर दुल्लापुर तरहर निवासी दीपू मिश्र ने कोतवाली नगर के तिवारी बाजार निवासी बच्चन पांडेय की बोलेरो ली थी. वह साथियों के साथ भाई संजय मिश्र के ससुराल खरगूपुर के भटकी गांव जा रहे थे. वहां उनकी भाभी को पुत्र पैदा हुआ था, उनका हाल-चाल लेने जा रहे थे.
बोलेरो बच्चन पांडेय चला रहे थे, जबकि, दीपू के साथ देहात कोतवाली के ठड़क्की पट्टी निवासी अभिषेक साहू, बच्चन पांडेय, कंसापुर गांव निवासी करन सिंह बैठे थे. इटियाथोक-खरगूपुर मार्ग पर बेंदुली मोड़ के पास तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिर गई.
हादसे में इनकी हुई मौत
चालक सहित चारों लोग वाहन के नीचे दब गए. तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और चारों घायलों को एंबुलेंस से स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सक ने दीपू मिश्र, बच्चन पांडेय, अभिषेक साहू और करन सिंह को मृत घोषित कर दिया.
मृतकों के घर मचा कोहराम
घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के घर कोहराम मच गया. परिजन चीख-पुकार करने लगे. इस संबंध में थानाध्यक्ष शेष मणि पांडेय ने बताया कि बेंदुली गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हुई है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.