Dandiya Night Look: गरबा या डांडिया नाइट में दिखना है सबसे स्पेशल, तो ऐसे करें खुद को स्टाइल

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Dandiya Night Look: 3 अक्टूबर से नौ दिनों का त्‍योहार शारदीय नवरात्रि का आगाज हो चुका है. यह त्‍योहार देशभर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. शारदीय नवरात्रि के दौरान मां जगदम्‍बे के नौ स्वरुपों की पूजा की जाती है. जगह-जगह पंडाल लगाए जाते हैं. इन नौ दिनों में दूर्गापूजा, रामलीला, गरबा और डांडिया नाइट का आयोजन किया जाता है.

गरबा और डांडिया नाइट में हर कोई खूबसूरत आउटफिट पहनकर गरबा और डांडिया करते नजर आता है. ऐसे में अगर आप भी गरबा या डांडिया नाइट में शामिल होने जा रही हैं और सबसे अलग लुक पाना चाहती हैं, तो यह खबर आपके लिए है. हम आपको कुछ ऐसे फैशन टिप्‍स के बारे में बताने जा रहें हैं जिससे आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे. तो आइए जानते हैं डांडिया नाइट के लिए कुछ खास फैशन टिप्‍स के बारे में…

डांडिया नाइट के लिए आउटफिट

गरबा या डांडिया नाइट में महिलाएं साड़ी, लहंगा से लेकर कई तरह की आउटफिट्स कैरी करती हैं, लेकिन गुजराती या राजस्थानी पैटर्न का लहंगा चुनरी कैरी करना बेस्‍ट हो सकता है. इसके अलावा केडिया और धोती लुक भी डांडिया नाइट में काफी खूबसूरत और स्टाइलिश लगता है.

एंकल लेंथ लहंगे करें ट्राई

डांडिया और गरबा नाइट में अगर आप कंफर्टेबल लहंगे कैरी करना चाहती हैं, तो लंबे लहंगे को छोड़कर एंकल लेंथ लहंगे या स्कर्ट पहनें. डांडिया नाइट में यह बेहद खूबसूरत लगते हैं और इसमें आप डांस करने में काफी कंफर्टेबल भी रहेंगी.

ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी करें कैरी

बात करें ज्‍वेलरी की तो राजस्थानी और गुजराती आउटफिट्स के साथ सिल्वर कलर की ऑक्सिडाइज ज्वेलरी काफी खूबसूरत लगती है. इसमें आप माथा पट्टी से लेकर हाथों में बड़े-बड़े कड़े, कमरबंद कैरी कर सकती है. साथ ही आप नाक में एक बड़ी सी नथ भी पहन सकती हैं. इससे आपको बेहतर लुक मिलेगा.

लेयर वाली माथा पट्टी या शीश पट्टी

नवरात्रि के दौरान डांडिया नाइट के लिए लेयर वाली माथा पट्टी बेस्‍ट हो सकता है. इन दिनों माथे पर खूबसूरत सी माथा पट्टी और शीश पट्टी का काफी ट्रेंड चल रहा है, ऐसे में आप गुजराती या राजस्थानी टच में तीन या चार लेयर वाली शीश पट्टी पहन सकती हैं. ये पूरे सिर को कवर करती है. बेहद खूबसूरत लुक देती हैं.

बालों को ऐसे करें स्टाइल

नवरात्रि में गरबा या डांडिया करते वक्‍त पसीने से आपके बाल चिपचिपे हो सकते हैं, ऐसे में डांडिया नाइट में ऐसी हेयर स्टाइल बनाएं जो कंफर्टेबल हो, आप चाहें तो जूड़ा बना सकते हैं या फिर ट्रेडिशनल लुक के लिए साफा या पगड़ी भी बांध सकते हैं.

चूड़ियों पर दें खासा ध्यान

गरबा और डांडिया नाइट के लिए चूड़ियों पर भी विशेष ध्‍यान दें. आजकल बाजार में कई तरह के बैंगल्स मिल रहे हैं. इसमें गोटे और रेशमी धागा का काम किया होता है. इस तरह के बैंगल्‍स को आप अपनी ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं. इस तरह के बैंगल्स लड़कियों को काफी पसंद आते है. आप अपनी ड्रेस के अनुसार कोई भी कलरफुल बैंगल सेट कैरी कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Navratri Special Story: मां भगवती का वह मंदिर जहां किया था शुंभ-निशुंभ का वध, जानिए महिमा

Latest News

Sharad Pawar ने पार्टी उम्मीदवारों के साथ की जूम मीटिंग, कहा- ‘जब तक रिजल्ट…’

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार (23 नवंबर) को सुबह 7 बजे वोटों की गिनती शुरु...

More Articles Like This