Israel-Lebanon War: इस समय लेबनान में इजरायल हमले के वजह से लागातार हालात बिगड़ते ही जा रहे है, जिसे देखते हुए ब्रिटिश सरकार ने गुरुवार को लेबनान में फंसे अपने नागरिकों को निकालने में मदद के लिये वहां एक विशेष विमान भेजने की घोषणा की है.
विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास कार्यालय (FCDO) ने कहा कि जब तक सुरक्षा स्थिति अनुमति देती है, तब तक अतिरिक्त उड़ानें जारी रहेंगी. यह ब्रिटिश नागरिकों के लिए कॉर्मशियल फ्लाइट्स की क्षमता बढ़ाने के लिए भागीदारों के साथ भी काम कर रहा है.
विदेश मंत्री ने लोगों से की लेबनान छोड़ने की अपील
वहीं, ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने कहा कि हाल ही में लेबनान में हुई घटनाओं से वहां अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में लेबनान में ब्रिटिश नागरिको की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है और इसीलिए वहां एक अतिरिक्त विशेष फ्लाइट्स की भेजने की घोषणा की गई है, ताकि जो लोग वहां से निकलना चाहते हैं वो निकल सके. साथ ही लैमी ने मौजूदा समय में लेबनान मौजूद सभी ब्रिटिश नागरिकों से FCDO के साथ पंजीकरण करने और तुरंत देश छोड़ने का आग्रह किया है.
ब्रिटिश नागरिकों का किया गया पंजीकरण
वहीं, ऐसी विशेष उड़ानों के लिए स्थापित नीति के मुताबिक, जिन ब्रिटिश नागरिकों ने वापसी के लिये सरकार के साथ पंजीकरण करवाया है. साथ ही उन्हें सीट का अनुरोध करने के तरीके के बारे में भी स्पेशल जानकारी भेजी जाएगी, जबकि जिन लोगों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है उसे तुरंत ऐसा करने का आग्रह किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-India-Maldive: अगले हफ्ते भारत आ सकते हैं मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात