UP: DGP प्रशांत कुमार का बड़ा फैसला, पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर लगी रोक

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बड़ा फैसला लिया है. दशहरा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की छुट्टियां एक महीने के लिए रद कर दी गई हैं. डीजीपी ने 8 अक्टूबर से 8 नवंबर तक पुलिसकर्मियों के अवकाश पर रोक लगाए जाने का आदेश दिया है.

विशेष परिस्थितियों में केवल वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति पर ही किसी को छुट्टी दी जाएगी. आने वाले पर्वों के दौरान बाजारों से लेकर अन्य स्थानों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

पुलिसकर्मियों को मिलेगा ई-पेंशन प्रणाली का लाभ: सीएम
पुलिसकर्मियों को भी ई-पेंशन प्रणाली का लाभ मिलेगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका निर्देश दिया है. मानव संपदा पोर्टल से जुड़ने के बाद सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को पेंशन के संदर्भ में विभागीय कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

सीएम योगी ने सिपाही के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम माह अंत तक घोषित करने की तैयारी किए जाने का भी निर्देश दिया है. सीएम ने एडीजी स्तर के अधिकारियों के साथ विशेष बैठक में अलग-अलग इकाइयों की समीक्षा की.

Latest News

Dubai: एमिरेट्स एयरलाइंस में पेजर और वॉकी-टॉकी पर लगा प्रतिबंध, लेबनान ब्लास्ट के बाद लिया गया फैसला

Dubai; Emirates Flights Pager Ban: मध्‍य पूर्व देशों के बीच छिड़े जंग को देखते हुए यूएई के दुबई की...

More Articles Like This