Upcoming IPO: 7 अक्टूबर से पैसा कमाने का बड़ा मौका! लॉन्च होने वाले हैं दो नए IPO

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Upcoming IPO: बीते दो ट्रेडिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिला है. इसके बाद प्राइमरी मार्केट का मूड भी फीका पड़ गया है. सोमवार यानी 7 अक्‍टूबर से शुरू हो रहे सप्‍ताह में आईपीओ मार्केट में थोड़ी सुस्‍ती देखने को मिलेगी. इस हफ्ते सिर्फ 2 नये आईपीओ ही आने वाले हैं. इनमें से एक इश्‍यू मेनबोर्ड और दूसरा एसएमई आईपीओ शामिल है. ऐसे में आइए जानते हैं कि अगले हफ्ते कौन से दो आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं.

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग IPO

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग कंपनी का मैनबोर्ड आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिये 8 अक्टूबर को लॉन्‍च होगा. इसमें आप 10 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे. यह आईपीओ 264.10 करोड़ रुपये का है. इसके एक लॉट में 157 शेयर होंगे. आईपीओ में शेयर अलॉटमेंट 10 अक्टूबर को फाइनल हो सकती है. वहीं, 15 अक्टूबर को शेयरों की लिस्टिंग की उम्‍मीद है. बात करें आईपीओ में प्राइस बैंड की तो 92-95 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

Shiv Texchem BSE SME आईपीओ

शिव टेक्सकेम अपना एसएमई आईपीओ लॉन्‍च करने वाली है. इस आईपीओ के लिए 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच बोली लगा सकते हैं. 11 अक्टूबर को शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल हो सकता है. वहीं, 15 अक्टूबर को कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग की उम्‍मीद है. शिव टेक्‍सकेम कंपनी 101.35 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्‍च कर रही है. आईपीओ के एक लॉट में 800 शेयर होंगे. ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 166 रुपये के इश्यू प्राइस के तुलना में 40 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार करते दिखा है. इस तरह यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 24.10 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 206 रुपये पर लिस्ट होने की उम्‍मीद है.

ये भी पढ़ें :- SBI बढ़ाएगा ब्रांच का नेटवर्क, FY25 में 600 नए ब्रांच खोलने का प्लान, जानें

 

Latest News

Bihar News: ‘इस हार से हमें मिली है हिम्मत’, बोले प्रशांत किशोर- ‘बिहार सचमुच एक…’

Bihar News: बिहार सचमुच एक विफल राज्य है जो गहरे संकट में है और इसके सर्वांगीण विकास के लिए...

More Articles Like This