US: अमेरिका में टाइफून हेलेन के बाद मिल्टन का खतरा! 115 मील की स्पीड से चलेंगी हवाएं, बाढ़ आने की संभावना

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tropical Storm Milton: अमेरिका में टाइफून हेलेन के बाद एक और चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है. समुद्री तूफान हेलेन के अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी भाग में भीषण तबाही मचाने के बाद अब कैटेगरी 3 का टाइफून मिल्टन फ्लोरिडा की तरफ बढ़ रहा है, जो 9 अक्टूबर की सुबह तक मध्य फ्लोरिडा में दस्तक देगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, यह उष्ण कटिबंधीय तूफान मिल्टन मैक्सिको की खाड़ी में बना है. इसके टाइफून में बदलने के बाद मध्य और दक्षिण फ्लोरिडा में 4 से 8 इंच बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं, टैम्पा और ऑरलैंडो में 8 से 12 इंच बारिश होने के अनुमान है.

टाइफून मिल्टन से बाढ़ आने का खतरा

वहां के मौसम विभाग के मुताबिक, अगले सप्‍ताह फ्लोरिडा के निवासियों को 115 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही बिजली कटौती, बवंडर और ऊंची-ऊंची समुद्री लहरें उठने की भी संभावना है, जिसके कारण बाढ़ आने का खतरा बना हुआ है. इस तूफान के चपेट में साउथ जॉर्जिया और साउथ कैरोलिना के कुछ हिस्से भी आ सकते हैं.

फ्लोरिडा में दिखने लगा तूफान का असर

बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह मिल्टन तूफान कैटेगरी-1 के टाइफून में बदल जाएगा. वहीं, बुधवार को मध्य फ्लोरिडा पहुंचने तक यह कैटेगरी-2 का तूफान इसके बाद यह कैटेगरी-3 का तूफान बनकर आगे बढ़ सकता है. हालांकि फ्लोरिडा में इस तूफान का असर रविवार से ही देखने को मिलने लगा है क्‍योंकि वहां बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

इन जगहों पर आपातकाल की घोषणा

मिल्टन तूफान पश्चिम से आ रहा है. ऐसे में बुधवार को इसके फ्लोरिडा से टकराने के बाद और अटलांटिक में उभरने से पहले ही लैंडफॉल होने की संभावना हैं, जिसे लेकर फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस ने ब्रेवार्ड, ब्रोवार्ड, चार्लोट, सिट्रस, कोलियर, डेसोटो, फ्लैग्लर, ग्लेड्स, हार्डी, हेंड्री, हर्नान्डो, हाइलैंड्स, हिल्सबोरो, लेक, ली, इंडियन रिवर, मैनेटी, मैरियन, मार्टिन, मोनरो, ओकीचोबी, मियामी-डेड, ऑरेंज, ओसियोला, पाम बीच, पोल्क, पुटनाम, पास्को, पिनेलास,सरसोटा, सेमिनोल, सेंट जॉन्स, सेंट लूसी, सुमटर और वोलुसिया काउंटी में आपातकाल की घोषणा कर दी है.

इसे भी पढें:-इजरायल हमास युद्ध के 1 साल पूरे होने से एक दिन पहले हजारों प्रदर्शनकारियों ने निकाला मार्च, लेबनान में की युद्ध विराम की मांग

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This