संघर्ष में आदमी अकेला होता है, सफलता में दुनिया उसके साथ होती है, पढ़ें सुविचार

कहते हैं कि अगर दिन की शुरुआत अच्छी होती है, तो पूरा दिन सकारात्मकता के साथ बितता है. ऐसे में आपके दिन को और खास बनाने के लिए हम लाएं हैं कुछ चुनिंदा सुविचार...

लोग क्या कहेंगे यह सोच कर जीवन जीते हैं, भगवान क्या कहेंगे क्या कभी इसका विचार किया?

जिंदगी एक आइना है, ये तभी मुस्कुराएगी जब हम मुस्कुराएंगे.

अपनी खुशियों की चाबी कभी किसी को ना देना, लोग अक्सर दूसरों का सामान खो देते हैं.

हिम्मत मत खोना अभी बहुत आगे जाना है, जिन्होंने कहा था तेरे बस का नहीं है उनको भी करके दिखाना है.

डूबकर मेहनत करो अपने आज पर, कल जब उभरोगे तो सबसे अलग ही निखरोगे.

तमाशा लोग नहीं, हम खुद बनाते हैं अपनी जिंदगी का, हर किसी को अपनी कमजोरी बताकर.

संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती और ईमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं होती.

कोई नामुनकिन सी बात को मुमकिन करके दिखा, खुद पहचान लेगा ज़माना, भीड़ से तू अलग चलकर दिखा.