PM मोदी के आगे मुइज्जू का सरेंडर! मालदीव के झुकते ही भारत सरकार ने भर दी झोली; हुए कई अहम समझौते

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Maldives News, Mohammed Moizzu India Visit 2024 News in Hindi: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को लगता है कि एक साल में ही ‘सत्य का ज्ञान’ हो चुका है. वे समझ चुके हैं कि हिंद महासागर क्षेत्र में भारत से बैर करके मालदीव चल नहीं सकता है. विदेशी कर्जों से परेशान मोइज्जू बड़ी उम्मीदों के साथ 5 दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं.

आज सोमवार को पीएम मोदी और मुइज्जू ने राष्ट्रीय राजधानी के हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. इस दौरान भारत ने नकदी संकट से जूझ रहे मालदीव को 100 मिलियन डॉलर के ट्रेजरी बिल रोलओवर की अनुमति दी, साथ ही दोनों पक्षों ने 400 मिलियन डॉलर और 3,000 करोड़ रुपये के करेंसी लेन-देन समझौते पर हस्ताक्षर किए. जिसके लिए राष्ट्रपति मोइज्जू ने भारत सरकार को धन्यवाद दिया.

मुइज्जू ने कहा, “मैं 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर के द्विपक्षीय करेंसी लेन-देन समझौते के अलावा 30 बिलियन भारतीय रुपये के रूप में समर्थन देने के भारत सरकार के फैसले के लिए आभारी हूं, जो कि हमारे सामने मौजूद विदेशी मुद्रा मुद्दों को हल करने में मददगार होगा.”

विकास साझेदारी हमारे संबंधों के अहम स्तंभ

विकास साझेदारी को नई दिल्ली-माले संबंधों का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “विकास साझेदारी हमारे (भारत-मालदीव) संबंधों का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है. हमने हमेशा मालदीव के लोगों की प्राथमिकताओं को तवज्जो दी है. इस साल एसबीआई ने मालदीव के ट्रेजरी बेंच के 100 मिलियन डॉलर का रोलओवर किया. मालदीव की जरूरतों के मुताबिक 400 मिलियन डॉलर और 3000 करोड़ रुपये के मुद्रा विनिमय समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गए…”

बता दें कि सितंबर में भारत ने घोषणा की थी कि भारतीय स्टेट बैंक 50 मिलियन डॉलर के मालदीव सरकार का बॉन्ड खरीदेगा. इससे पहले मई 2024 में, एसबीआई ने मालदीव सरकार की गुजारिश पर इसी तरह से इसी तंत्र के तहत 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर के टी-बिल सब्सक्राइब किए थे.

पीएम मोदी ने किया मुइज्जू का स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “सबसे पहले मैं राष्ट्रपति मुइज्जू और उनके प्रतिनिधिमंडल का हार्दिक स्वागत करता हूं. भारत और मालदीव के संबंध सदियों पुराने हैं. भारत, मालदीव का सबसे करीबी पड़ोसी और करीबी मित्र है. मालदीव हमारी पड़ोस नीति और सागर विजन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है.”

‘मुझे मालदीव में और भारतीय पर्यटक आने की उम्मीद’

पीएम मोदी से मिलने के बाद मोइज्जू ने मालदीव के टूरिज्म सेक्टर के पटरी पर आने की उम्मीद जताई. मोइज्जू ने कहा, ‘मालदीव के लिए भारतीय पर्यटक आमदनी के बड़े स्रोत हैं. मुझे मालदीव में और अधिक भारतीय पर्यटकों का स्वागत करने की उम्मीद है.’ इस दौरान मोइज्जू ने पीएम मोदी को मालदीव का दौरा करने के लिए आमंत्रित भी किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया.

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This