Mexico mayor: 6 दिन पहले चिलपेंसिंगो के मेयर बनें एलेजांद्रो आर्कोस, अब मिला कटा सिर; पढें डिटेल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mexico mayor: मेक्सिको की ग्युरेरो की राजधानी चिलपेंसिंगो के मेयर एलेजांद्रो आर्कोस की दर्दनाक तरीके हत्‍या कर दी गई है. आर्कोस महज 6 दिन पहले ही मेयर बने थे और रविवार को उनकी हत्‍या हो गई. इसकी पुष्टि ग्युरेरो के गवर्नर एवलिन सालगाडो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए की है. उन्होंने लिखा कि पूरा ग्युरेरो समाज उनके नुकसान पर शोक मनाता है.

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही बनें मेयर एलेजांद्रो आर्कोस का सिर काट दिया गया. इतना ही नहीं, कथित तौर पर व्हाट्सएप पर एक पिकअप ट्रक के ऊपर उनके कटे हुए सिर की तस्वीरें भी वायरल हो रही है.

मामले के जांच में जुटा कार्यालय

बता दें कि एलेजांद्रो आर्कोस की मौत उस वक्‍त हुई है, जब हाल ही में शहर की नई सरकार के सचिव फ्रांसिस्को तापिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हालांकि, सीनेटर एलेजांद्रो मोरेनो ने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्‍ट में कहा कि आर्कोस युवा और ईमानदार अधिकारी थे, जो अपने समुदाय के लिए प्रगति चाहते थे. इन सब में ग्युरेरो राज्य अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने कहा कि वह हत्या की जांच कर रहा है.

मारे गए 6 राजनीतिक उम्मीदवार

रिपोर्ट के मुताबिक इस शहर में बहुत ज्यादा हिंसा हो रही है. दरअसल, मेक्सिको में 2 जून को हुए चुनाव से पहले राज्य में कम से कम छह राजनीतिक उम्मीदवार मारे गए. वहीं, मेयर की इंस्टीट्यूशनल रिवोल्यूशनरी ने इलाके में हो रही हिंसा की निंदा की है साथ ही उन्‍होंने न्याय की मांग भी की. इसके अलावा मेक्सिको के PRI राजनीतिक दल के प्रमुख मोरेनो ने भी ग्युरेरो में स्थिति को देखते हुए संघीय अटॉर्नी जनरल से दो राजनीतिक नेताओं की हत्याओं की जांच का नेतृत्व करने का आह्वान किया है.

ये भी पढ़ें:-Russia Ukraine war: रूस पर यूक्रेन ने किया घातक हमला, इन जगहों पर पहुंचाया भारी नुकसान

Latest News

Jharkhand Assembly Election 2024: कल्पना सोरेन ने मंईयां सम्मान यात्रा को किया संबोधित, बोलीं- ‘हेमंत सोरेन ऐसे पहले मुख्यमंत्री है…’

Jharkhand Assembly Election 2024: हेमंत सोरेन ऐसे पहले मुख्यमंत्री है, जिन्होंने मंईयां योजना के माध्यम से महिलाओं को मान...

More Articles Like This