Bihar Crime: बिहार से सनसनीखेज खबर आ रही है. यहां बेखौफ बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलिया बरसाकर रिटायर्ड अफसर की हत्या कर दी. वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए. यह घटना पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंग पुरी मोहल्ले में मंगलवार की सुबह हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगालते हुए घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई.
मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे रतन गुप्ता
जानकारी के अनुसार, सचिवालय के सेवानिवृत सेक्शन अफसर राजीव रतन गुप्ता (65 वर्ष) आज सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. इसी दौरान बजरंजपुरी मोहल्ले में बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोलियों से भून डाला. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए.
बदमाशों ने मारी पांच गोली
आसपास के लोगों ने बताया कि राजीव रतन गुप्ता को अपराधियों ने पांच गोली मारी. गोली लगने के बाद भी राजीव रत्न भाग कर बजरंग पुरी मोहल्ले के एक मंदिर के पास पहुंचे हैं और वहीं गिर पड़े. घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.
जमीन विवाद में घटना को अंजाम देने की आशंका
तत्काल घायल को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि राजीव गुप्ता कुछ वर्ष पूर्व सचिवालय से सेक्शन अफसर के पद से सेवानिवृत हुए थे. परिवार वाले ने बताया कि वह अपना एक फ्लैट बनवा रहे थे. परिवार वाले ने आशंका जताई है की जमीन विवाद को लेकर ही घटना को अंजाम दिया गया है.
अनुमंडल पदाधिकारी अतुल्लेश कुमार झा ने बताया
इस संबंध में पटना सिटी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अतुल्लेश कुमार झा ने बताया कि लूटपाट का मामला प्रतीत नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद मौके पर एफएसएल टीम के माध्यम से छानबीन शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल से गोली के दो खोखे बरामद किए हैं. राजीव गुप्ता के भातीजा ने बताया कि हत्या जमीन विवाद को लेकर ही हुई है. उन्होंने पड़ोस के एक व्यक्ति को इस मामले में हाथ होने की बात बताई है.
शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर मामले की पर्दाफाश कर दिया जाएगा.