Agra News: यूपी के आगरा में सनसनीखेज वारदात हुई है. यहां मंगलवार को खंदौली के गांव पुरा लोधी में खेत से ट्रैक्टर निकालने के विवाद में दो सगे भाइयों की हत्या की वारदात हुई. इस हमले में एक ही परिवार के दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस वारदात का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.
ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, पुरा लोधी निवासी रघुवीर अपने बेटे विनय के साथ रिश्तेदार बेताल सिंह के खेत से ट्रैक्टर लेकर आज सुबह करीब 10 बजे निकल रहे थे. उक्त जगह पर चकरोड थी, जिसे बेताल सिंह पक्ष ने जोत दिया था. बेताल के विरोध करने पर रघुवीर सिंह ने बेटे को रास्ता बदल ट्रैक्टर लेकर वहां से भेज दिया और खुद खेत पर ही रुक गए, दोनों में विवाद होने लगा. जिस पर बेताल सिंह पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों और फावड़े से रघुवीर पर हमला कर दिया.
फावड़े और लाठी-डंडे से किया प्रहार
उनकी चीख-पुकार सुन उनकी पत्नी सरोज देवी, भाई सत्यपाल और भतीजा देवानंद आदि मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे. इस पर हमलावरों ने उन्हें भी घेर लिया और फावड़े से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया. इस हमले में रघुवीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य लोग घायल हो गए.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. लोगों की मदद से घायलों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर गई. वहां चिकित्सकों ने सत्यपाल को भी मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल सरोज देवी और देवानंद को एसएन मेडिकल कालेज इमरजेंसी भेजा है.
बंटवारे को लेकर पांच साल से चल रहा है विवाद
इस हत्याकांड के पीछे पांच वर्ष से चल रहा खेत के बंटवारे का विवाद बताया जा रहा है. रघुवीर पक्ष के सत्यवीर और बेताल सिंह ने सवा बीघा खेत पांच वर्ष पहले खरीदा था. खेत से हाईटेंशन लाइन गुजरी है. दोनों चाहते थे कि हाईटेंशन लाइन वाला हिस्सा उनके पास न आए, जिसको लेकर उनमें बंटवारा नहीं हो पा रहा था और विवाद चल रहा था. इस संबंध में एसीपी पीयूषकांत राय ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हमलावरों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.