रूस ने 72 वर्षीय अमेरिकी शख्स को दी सजा, यूक्रेन में भाड़े के सैनिक के रूप में लड़ने का आरोप

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia: यूक्रेन के साथ जारी जंग के बीच रूस की अदालत ने एक अमेरिकी शख्‍स को सजा सुनाई है. 72 वर्षीय अमेरिकी शख्‍स को यूक्रेनी सेना का साथ देने के आरोप में दोषी करार दिया गया है. अमेरिकी शख्‍स का नाम स्‍टीफन हबर्ड है, जो यूक्रेन में भाड़े के सैनिक के रूप में लड़ रहा था.

यूक्रेनी सेना के साथ अनुबंध पर हस्‍ताक्षर

अभियोजकों ने कहा कि अमेरिकी नागरिक स्टीफन ने फरवरी 2022 में रूस के ओर से यूक्रेन में सेना भेजे जाने के बाद यूक्रेनी सेना के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए और दो महीने बाद पकड़े जाने तक वह उनके साथ लड़े. अब स्‍टीफन हबर्ड को सामान्य सुरक्षा वाली जेल में 6 साल और 10 महीने की सजा सुनाई गई है.

अभियोजन पक्ष ने अधिकतम सुरक्षा वाली जेल में 7 साल की सजा की मांग की थी.  रूसी समाचार की खबरों के मुताबिक, स्टीफन के खिलाफ लगाए गए आरोपों में उसे 15 वर्ष की सजा हो सकती है, लेकिन अभियोजकों ने कहा कि उसके अपराध के साथ ही उसकी उम्र को भी ध्यान में रखा जाए.

इस मामले को लेकर अमेरिका का रुख

मिशिगन राज्य के निवासी हबर्ड पहले अमेरिकी हैं जिन्हें यूक्रेनी तनाव में भाड़े के सैनिक के तौर पर लड़ने के आरोप में दोषी ठहराया गया है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि उनके पास इस मामले के बारे में सीमित जानकारी है, क्योंकि रूस ने दूतावास की मदद से इनकार कर दिया है.

वाशिंगटन में संवाददाताओं से बात करते हुए मिलर ने कहा कि हम निराश हैं, जैसा कि हम अक्सर होते हैं, जब वो दूतावास की मदद से मना करते हैं. यह मदद देना उनका दायित्व है और हम इसके लिए दबाव बनाना जारी रखेंगे. इस मामले को बारीकी से देखा रहा है और अगले कदम पर विचार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :- इजरायली हमले का खतरा, ईरान ने पहली बार तैनात किया चीन का साइलेंट हंटर

 

 

Latest News

आज से नेशनल हाईवे पर ‘हमसफर नीति’ शुरू, मिलेंगी ये सारी सुविधाएं

Humsafar Policy: नेशनल हाईवे से रोजाना सफर करने वाले लोगों के लिए अच्‍छी खबर है. आज से नेशनल हाईवे पर...

More Articles Like This