Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली. लगातार 6 दिनों से जारी गिरावट पर आखिरकार ब्रेक लग गया. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 584.81 अंकों की तेजी लेकर 81,634.81 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 217.38 अंकों की बढ़त लेकर 25,013.15 के स्तर पर बंद हुआ. बताते चलें कि आज शेयर बाजार में शुरुआत से ही काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा था, लेकिन अंत में शेयर बाजार अच्छी बढ़त लेकर बंद हुए.
सेंसेक्स के 19 कंपनियों के शेयर हरे निशान में
मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियों के शेयर हरे निशान में, जबकि 11 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए. इसी तरह, निफ्टी के भी 50 में से 36 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और बाकी के 14 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए.
अडाणी पोर्ट्स के स्टॉक्स में ताबड़तोड़ तेजी
सेंसेक्स के लिए अडाणी पोर्ट्स के शेयर सबसे अधिक 4.76 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुए. इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 3.42 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2.01 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.95 फीसदी, लार्सन एंड टुब्रो 1.83 फीसदी, एनटीपीसी 1.66 फीसदी, स्टेट बैंक 1.59 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.35 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.11 फीसदी और एक्सिस बैंक के शेयर 1.07 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए. इनके अलावा इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक, इंफोसिस, सनफार्मा, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और मारुति सुजुकी के शेयरों में भी बढ़त देखी गई.
इन शेयरों में गिरावट
टाटा स्टील के शेयरों में आज सबसे अधिक 2.89 प्रतिशत की गिरावट आई. टाइटन 2.37 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.02 फीसदी, जेएसडब्लू स्टील 1.75 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.89 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.86 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.54 फीसदी, आईटीसी 0.51 फीसदी, टीसीएस 0.36 फीसदी, पावरग्रिड 0.26 फीसदी और भारती एयरटेल के शेयर 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए.
ये भी पढ़ें :- दुबई में खुलेगा ‘इन्वेस्ट इंडिया’ का कार्यालय, UAE में रहने वाले भारतीयों के लिए होगा वरदान