Haryana Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत को कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने ‘सनातन और सद्भवना की जीत’ करार दिया है. इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी निशाना साधा है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, राहुल गांधी कांग्रेस के लिए ‘पनौती’ बन गए हैं. उन्होंने आगे कहा, मैंने एक बार कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा को चुनाव अभियान में राहुल गांधी को नहीं बुलाने को कहा था. मैंने कहा था कि अगर राहुल गांधी आए तो आपके सारे सपने बर्बाद कर देंगे. अगर वो मेरी बात मानते तो आज हरियाणा के मुख्यमंत्री होते.
राहुल गांधी पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, अगर आपके उत्पाद में ही कोई अच्छी बात न हो तो कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप इसे कितनी बार लॉन्च कर रहे हैं. यदि उत्पाद मजबूत नहीं है, तो कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितनी मार्केटिंग करते हैं, आप कितनी एजेंसियों को नियुक्त करते हैं या झूठ या सच बताते हैं, यह फेल हो जाएगा.
हरियाणा में बीजेपी को मिली बंपर जीत
बता दें, हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बंपर जीत मिली है. कुल 90 सीटों में से पार्टी की 48 सीटों पर जीत हुई है. वहीं, कांग्रस को महज 37 सीटें मिली है.