शिक्षा की मूल कड़वी होती है, लेकिन फल मीठा होता है, पढ़ें सुविचार
कहते हैं कि अगर दिन की शुरुआत अच्छी होगी, को पूरा दिन सकारात्मकता के साथ बितेगा. ऐसे में आपके दिन को और खास बनाने के लिए हम लाएं हैं कुछ चुनिंदा सुविचार...
बड़ा सोचो, जल्दी सोचो, आगे सोचो, विचार पर किसी का अधिकार नहीं है.
दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर है, खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख, तू भी एक सिकंदर है.
इतिहास में कभी भी आसानी से जीवन जीने वाले किसी आदमी ने याद रखने लायक नाम नहीं छोड़ा है.
अभी तो असली उड़ान बाकी है, परिंदे का इम्तिहान बाकी है, अभी अभी तो लांघा है समुंदर, अभी तो पूरा असमान बाकी है.
जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं, वो ही अक्सर मंजिल पर पहुंचते हैं.
आज रास्ता बना लिया है, तो कल मंज़िल भी मिल जाएगी, होसलों से भरी ये कोशिश एक दिन जरूर रंग लाएगी.
सपना एक देखोगे, मुश्किलें हजार आएंगी, लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा, जब कामयाबी शोर मचाएगी.
जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है, मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी.