US Election 2024: अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. यहां रिपब्लिकन की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, तो डेमोक्रेट्स की ओर से उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस मैदान में हैं. दोनों नेता एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं. इस बीच, टेस्ला केसीईओ एलन मस्क ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, अगर अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को हराया तो उन्हें जेल में रहना पड़ेगा.
डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन, हैरिस का विरोध
दक्षिणपंथी कार्लसन के साथ बातचीत में मस्क ने कमला हैरिस का जमकर विरोध किया. इस दौरान मस्क ने कहा, अगर डोनाल्ड ट्रंप हार जाते हैं, तो मैं जेल में डाला जाउंगा. उन्होंने कमला हैरिस पर तंज कसते हुए कहा, मुझे तो ये भी नहीं पता कि कब तक ये जेल होगी और मैं अपने बच्चों को देख भी पांऊगा या नहीं.
Elon Musk is all in.
(0:00) Elon Musk Is All in on Donald Trump
(6:35) Providing Starlink to Victims of Hurricane Helene
(9:22) If Trump Loses, This Is the Last Election
(21:49) The Epstein and Diddy Client List
(33:38) Vaccines
(35:49) The Movement to Decriminalize Crime… pic.twitter.com/jNqB1ThqQz— Tucker Carlson (@TuckerCarlson) October 7, 2024