US: अमेरिका में FBI ने अफगानी शख्स को किया गिरफ्तार, राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ा है मामला

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

America: अमेरिका में हाल ही में राष्‍ट्रपति का चुनाव होना है. इसी बीच संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने एक अफ्गान शख्‍स को गिरफ्तार किया है, जिसपर देश में चुनाव वाले दिन हमले की साजिश रचने का आरोप है. आरोपी की पहचान 27 वर्षिय नसीर अहमद तौहिदी के रूप में की गई है, जो ओकलाहोमा सिटी का रहने वाला है.

अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार शख्स आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से प्रेरित था और वह चुनाव के दिन किसी बड़ हमले को अंजाम देने की साजिश कर रहा था. वहीं, गिरफ्तारी के बाद उसने आपना गुनाह खुद कबूल भी कर लिया है. इस दौरान उसने पुलिस को यह भी बताया है कि अमेरिका में इस हमले के बाद उसे और उसके एक साथी को शहीद के तौर पर मरने की उम्मीद थी.

इस मामले में नहीं मिली कोई जानकारी

अधिकारियों के मुताबिक, नसीर अहमद तौहिदी सितंबर 2021 में अमेरिका आया था और उसने हमले की साजिश को अंजाम देने के लिए हाल ही में कुछ कदम भी उठाए थे. इसके लिए उसने एके 47 राइफलों का ऑर्डर देने के साथ ही अपनी पारिवारिक संपत्ति को बेचना भी शुरू कर दिया था. हालांकि एफबीआई ने इस मामले में कुछ नहीं कहा है कि आखिर तौहिदी के बारे में उसे कहा से जानकारी मिली थी. इसके अलावा, इस मामले में उसकी पत्‍नी ने भी कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

एफबीआई ने जताई थी आतंकी हमले की आशंका

एफबीआई ने यह गिरफ्तारी ऐसे वक्त पर की है, जब अमेरिकी धरती पर आतंकवादी हमले की आशंका बढ़ी हुई है. ऐसे में एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने हाल ही में कहा था कि ‘‘उनके लिए यह सोच पाना कठिन था कि उनके करियर में इतने सारे खतरे एकसाथ भी आ सकते हैं. आतंकवाद एफबीआई के लिए अब भी पहली प्राथमिकता है. ऐसे में वो अमेरिकी लोगों की रक्षा के लिए हर स्रोत का इस्तेमाल करेंगे.’’

इसे भी पढें:-SCO Summit से पहले शहबाज शरीफ का इमरान खान को अल्टीमेटम, इस मामले में पूर्व पीएम को नहीं मिली मंजूरी

 

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This