Nigeria Boat Accident: नाइजीरिया के दक्षिण-पश्चिमी राज्य लागोस में दो नावों के टकराने से बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में 11 घायल व्यक्तियों को तो बचा लिया गया है, लेकिन अभी भी 21 लोग लापता बताए जा रहे है.
लागोस पुलिस प्रवक्ता बेंजामिन हुंडेयिन ने बताया कि यात्रियों और चालक दल को ले जा रही दो नौकाएं अमुवो-ओडोफिन स्थानीय सरकारी क्षेत्र के इमोर शहर में टकराने के बाद लैगून के बीच में पलट गईं, जिसमें 21 लोग अभी भी लापता हैं.
मौके पर पहुंची आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम
जानकारी के मुताबिक, पीड़ितों में ज्यादातर व्यापारी थे.पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम, जिसमें पारंपरिक और समुद्री पुलिस तथा स्थानीय गोताखोर शामिल थे, जो तुरंत मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में 11 घायल यात्रियों को बचाया. फिलहाल इलाज के लिए उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
नाइजीरिया में लगातार बढ़ रही घटनाएं
वहीं, हुंडेयिन ने बताया कि अन्य पीड़ितों का कुछ पता नहीं चल सका है, फिलहाल, मौके पर राहत- बचाव अभियान जारी है और इस मामले की जांच की जा रही है. हालांकि नाइजीरिया में दुर्घटनाए आम होती जा रही है. इन घटनाओं के घटनें का मुख्य कारण अक्सर अधिक भार, प्रतिकूल मौसम की परिस्थितियों और संचालन में गलतियां है.
इसे भी पढें:-Israel-Iran: सच में आया कोई भूकंप या ईरान ने किया परमाणु परीक्षण? जानिए क्यों बढ़ी है इजरायल की टेंशन