मैक्सिको की खाड़ी से उठा तूफान ‘मिल्टन’अमेरिका में मचाएगा तबाही! फ्लोरिडा में भयानक बाढ़ का अलर्ट

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: अमेरिका में तबाही मचाने वाला तूफान आने वाला है. मैक्सिकों की खाड़ी से उठा तूफान ‘मिल्‍टन’ अमेरिका के फ्लोरिडा राज्‍य के पश्चिमी तट की ओर बढ़ रहा है. थोड़ा कमजोर होने के बाद भी मैक्सिको की दक्षिण-पश्चिमी खाड़ी में श्रेणी 5 का तूफान बना हुआ है. इस तूफान से भारी तबाही मच सकती है. फ्लोरिडा में चेतावनी जारी की गई. शहर के लोगों से इलाका खाली करने के लिए कहा जा रहा है. तूफान मिल्‍टन ऐसे समय में आ रहा है जब दो सप्‍ताह पहले ही तूफान हेनेल ने तबाही मचाई थी.

बड़े पैमाने पर रेस्‍क्‍यू मिशन जारी

राष्ट्रीय तूफान केंद्र (NHC) के पूर्वानुमानकर्ताओं ने सोमवार शाम को बताया था कि मिल्टन तूफान में फ्लोरिडा के लिए रेकॉर्ड रूप से सबसे विनाशकारी तूफान होने की क्षमता है. तूफान के वजह से 270 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चल रही हैं. फ्लोरिडा के लगभग पूरे पश्चिमी तट पर मंगलवार को तूफान का अलर्ट जारी किया. बड़े पैमाने पर रेसक्यू मिशन जारी है.

टाम्पा की मेयर जेन कैस्टर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर आप प्रकृति मां से मुकाबला करना चाहते हैं तो वह हमेशा जीतती है. सीएनएन के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने शहर के लोगों को सख्त चेतावनी जारी की है. उन्होंने कहा कि यह सच में विनाशकारी है और मैं बिना किसी नाटकीयता के कहना चाहती हूं कि जिन इलाकों को खाली कराया जा रहा है वहां आप रहना चुनते हैं तो मरने वाले हैं.

सबसे भयानक तूफान

जेन कैस्‍टर ने कहा कि ऐसा मैंने अपनी जीवन में कभी नहीं देखा है. मैं आपको बता सकती हूं कि टाम्पा खाड़ी क्षेत्र में पैदा हुए और पले-बढ़े किसी भी इंसान ने ऐसा कुछ नहीं देखा है. दक्षिण-पश्चिम फ्लोरिडा में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है. टाम्पा खाड़ी समेत कुछ क्षेत्रों में 10-15 फीट तक तूफान बढ़ने का अनुमान है. अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, कोलोराडो स्टेट यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी फिल क्लॉट्जबैक ने कहा कि टाम्पा मेट्रो क्षेत्र के लिए तूफान का लेवल विनाशकारी होगा, जिससे निचले इलाकों में पानी भर सकता है.

तूफान से मची थी तबाही

बीते दो सप्‍ताह पहले टाम्पा में तूफान हेलेन ने भारी तबाही मचाई थी. अभी टाम्‍पा इस तूफान के कारण मची तबाही से उबरने की कोशिश कर रहा है. हेलेन तूफान से 227 लोगों की मौत हो गई थी. एक सप्ताह बाद तक इस तूफान में मारे गए लोगों के शवों को निकालने का काम चलता रहा. वहीं अब एक बार फिर अमेरिका में तबाही मचाने तूफान मिल्‍टन आ रहा है. फ्लोरिडा में जारी चेतावनी के बाद लोग बाढ़ जैसे हालातों से बचने के लिए तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- भारत की बड़ी उपलब्धि, लद्दाख में एशिया की सबसे बड़ी और दुनिया की सबसे ऊंची दूरबीन का उद्घाटन

 

 

Latest News

Chaitra Navratri 2025: महानवमी का दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित, जानें इनका स्‍वरूप, प्रिय भोग और मंत्र

Chaitra Navratri 2025 9th Day: नवरात्रि का (Chaitra Navratri 2025) नौवां दिन आदिशक्ति की स्‍वरूप मां सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri)...

More Articles Like This