पाकिस्तान ने हमेशा के लिए खो दिया कश्मीर… जानें क्यों बोले पाक एक्सपर्ट जैदी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: कश्‍मीर चुनाव के नतीजों पर पाकिस्तान के शीर्ष अर्थशास्त्री और संघीय राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके सैयद शब्बर जैदी ने बड़ा बयान दिया है. शब्‍बद जैदी का कहना है कि कश्मीर अब पाकिस्‍तान से बहुत दूर हो गया है. जैदी का मानना है कि भले ही कश्मीर के लोगों ने भाजपा को वोट नहीं दिया है, लेकिन पाकिस्तान के लिहाज से भी कोई अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि कश्मीरियों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) को चुना है, जिसे शेख अब्दुल्ला ने बनाया था.

अपने प्रदर्शन से कश्मीरियों को कर दिया निराश 

शब्बर जैदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘पाकिस्तान ने कश्मीर हमेशा के लिए खो दिया है. कश्मीर चुनाव नतीजे दिखाते हैं कि कश्मीरियों ने भाजपा के खिलाफ वोट दिया, लेकिन ये भी देखिए कि उन्होंने शेख अब्दुल्ला की बनाई पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस को जमकर सपोर्ट दिया है. मेरे विचार से उन्होंने हिंदुत्व और पाकिस्तान के साथ विलय दोनों को अस्वीकार कर दिया. हमने पाकिस्तान में अपने प्रदर्शन से कश्मीरियों को निराश कर दिया.

कश्मीरी चुनाव ने पाकिस्तान को किया परेशान

कश्मीर में चुनाव पर ना केवल भारत बल्कि पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्तान और दुनियाभर की निगाह थीं. इसकी वजह ये थी कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा का चुनाव 10 साल बाद हुआ. कश्मीर का राज्य का दर्जा खत्म किए जाने और केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद यह पहला असेम्‍बली चुनाव था. एक्सपर्ट का मानना है कि कश्मीर के लोगों ने जिस तरह चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, उसने कहीं ना कहीं पाकिस्तानी मीडिया और सरकार को परेशान किया है.

चुनाव में NC की जीत  

मालूम हो कि जम्मू कश्मीर में हुए चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए हैं. चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 90 में से 42 सीट पर जीत हासिल की. वहीं उसकी सहयोगी कांग्रेस केवल 6 सीट ही जीत पाई. वहीं बीजेपी ने जम्मू रीजन की 29 सीटों पर कब्‍जा किया है. इसके अलावा पीडीपी और दूसरी पार्टियों का खास असर नहीं देखने को मिला.

ये भी पढ़ें :- Ratan Tata Death: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गोवा के सीएम ने NCPA लॉन पहुंचकर रतन टाटा को अर्पित की श्रद्धांजलि

 

 

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This