गाजा पर इजरायल का घातक हमला, 100 आतंकियों को मार गिराने का दावा

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: इजरायल ने एक बार फिर से मध्य और उत्तरी गाजा पर हमला बोला है. इजरायली सेना के हमले के कारण दर्जनों लोग मारे गए और बमबारी की वजह से हजारों लोग अपने घरों में फंसे हैं. इस बात की जानकारी फलस्तीनी अधिकारियों द्वारा दी गई है. हमास और इजरायल के बीच जारी जंग को 1 साल से अधिक का समय बीत गया है. इस युद्ध में 42 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

बता दें कि गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में कहा कि उसने रविवार से मंगलवार तक जबालिया से 40 शव और उत्तरी हिस्से से 14 शव बरामद किए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मृतकों की संख्या अधिक हो सकती है क्योंकि कई शव मलबे में दबे हैं और कई शव ऐसे इलाकों में हैं, जहां पहुंचना संभव नहीं है.

नागरिकों की मौत का जिम्मेदार हमास

इस बीच इजरायली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने बताया कि इजरायल की सेना हमास को फिर से संगठित होने से रोकने के लिए जवाबी कार्रवाई कर रही थी. इजरायल की सेना ने करीब 100 आतंकियों को मार गिराया है. हालांकि, उन्होंने इस संबंध में कोई प्रमाण नहीं दिया है. इजरायल का कहना है कि वह केवल आतंकियो को निशाना बनाता है और अगर किसी भी हमले में नागरिकों की मौत हुई है तो इसके लिए हमास जिम्मेदार है.

हिजबुल्लाह और हमास के साथ जंग

ज्ञात हो कि हमास के नेतृत्व वाले आतंकियों ने एक साल पहले इजरायल की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए अचानक हमला किया था. जिसमें कम से कम 1200 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा आतंकियों ने 250 अन्य को अगवा कर लिया था. अब भी गाजा में उन्होंने कम से कम 100 लोगों को बंधक बनाया हुआ है. इजरायल की जंग गाजा में हमास और लेबनान में उसके सहयोगी हिजबुल्लाह के साथ है.

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This