Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 230.05 अंकों की गिरावट लेकर 81,381.36 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 34.20 अंक फिसलकर 24,964.25 के स्तर पर बंद हुआ. आज शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया. हालांकि, एक समय सेंसेक्स 81,671.38 अंक और निफ्टी 25,028.65 अंकों के इंट्राडे हाई तक पहुंचा गए थे. बाद में शेयर बाजार ने ये मामूली बढ़त भी खो दिया और गिरावट का दौर शुरू हो गया.
सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए. बाकी की 13 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए. वहीं निफ्टी की 50 में से 28 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 22 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए. बीएसई सेंसेक्स की कंपनियों में लिस्टेड एचसीएल टेक के शेयर आज सबसे अधिक 1.70 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं टीसीएस के शेयर सबसे अधिक 1.93 प्रतिशत की गिरावट लेकर बंद हुए.
टेक महिंद्रा के शेयरों में शानदार तेजी
इनके अलावा टेक महिंद्रा के शेयर 1.42 फीसदी, जेएसडब्लू स्टील के शेयर 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 1.83 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.56 फीसदी, पावरग्रिड 1.18 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.13 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए.
ये भी पढ़ें :- ‘जन्म के आधार पर तय होती हैं जातियां’, बोले RSS नेता सुरेश भैयाजी- ‘यह एक सामाजिक बुराई है…’