US News: 5 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. यहां रिपब्लिकन की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, तो डेमोक्रेट्स की ओर से उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस मैदान में हैं. दोनों नेता एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं. जहां कमला हैरिस प्रवासियों का बचाव करती नजर आती हैं. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप लगातार इन लोगों के खिलाफ हैं. अब ट्रंप ने एक बार फिर प्रवासियों के लिए बड़ी बात कह दी. पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने कोलोराडो के अरोरा में लगभग 80 मिनट का भाषण दिया. ट्रंप ने अधिकतर समय आव्रजन पर बात की. गरजते हुए ट्रंप ने कहा, ‘अमेरिका को पूरी दुनिया में ‘कब्जे वाले अमेरिका’ के रूप में जाना जाता है. वे इसे कब्जा किया हुआ कहते हैं. हम पर आपराधिक ताकत ने कब्जा किया हुआ है.’
5 नवंबर को अमेरिका में होगा मुक्ति दिवस: ट्रंप
ट्रंप ने आगे कहा, ‘कोलोराडो और पूरे देश में सभी लोगों से मैं यह प्रतिज्ञा और शपथ लेता हूं कि इस साल 5 नवंबर को अमेरिका में मुक्ति दिवस होगा.’ भाषण के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में संदिग्ध विदेशी अपराधियों के पोस्टर थे. वह लगातार इन्हें हवा में दिखा रहे थे. जबकि, अमेरिकी सरकार मैक्सिको के साथ अपनी दक्षिणी सीमा का प्रबंधन करने के लिए वर्षों से संघर्ष कर रही है, ऐसे में पूर्व राष्ट्रपति ने यह दावा करके चिंताओं को और बढ़ा दिया है कि प्रवासियों द्वारा कब्जा किया जा रहा है, जो अमेरिकियों का दुष्कर्म और हत्या करेंगे.
देश खत्म हो जाएगा: डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को एक अपराधी बताते हुए झूठा आरोप लगाया कि कोलोराडो में वेनेजुएला के गिरोहों को पुलिस को गोली मारने की अनुमति दी गई थी और एक आंतरिक दुश्मन के बारे में नकारात्मक बातें कहीं गई थी, जिसकी परिभाषा उन्होंने ‘हमारे देश से नफरत करने वाले सभी बदमाशों’ के रूप में दी. डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि अगर हैरिस को चार साल का कार्यकाल मिलता है, तो 20 करोड़ लोग आएंगे. देश खत्म हो जाएगा.