Israel Hamas War: इजरायल ने लेबनान पर एक महाविनाशकारी हमला किया है. यह हमला लेबनान के बिंत जबील प्रांत के काफरा में सैन्य चौकी के निकट एक इमारत पर हुआ है. इजरायल द्वारा किए गए इस हमले में दो लेबनानी सैनिकों के मारे जाने की खबर भी है. वहीं, अन्य तीन सैनिक घायल हैं. इस हमले को लेकर शुक्रवार को लेबनानी सेना ने जानकारी दी.
लेबनानी सेना का कहना है कि इजरायल के जमीनी आक्रमण शुरू करने के बाद से इजरायली बलों से हिज्बुल्लाह के लड़ाकों में भीषण लड़ाई जारी है. दोनों ओर से हमले किए जा रहे हैं. अगर संयुक्त राष्ट्र की मानें तो इजरायल के सैनिक बेरुत में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों पर बुलडोजर से हमला कर रहे हैं.
दरअसल, इजरायल की सेना ने हिजबुल्लाह और इजरायल के सैनिकों के बीच हो रहे जंग से दूरी बनाए हुए है. इस बीच इजरायल की सेना अब बुलडोजर से हमला कर रही है. इजरायल सेना के इस कदम से हिजबुल्लाह के सैनिकों को अब बेआबरू होना पड़ा है. इसकी चपेट में अब लेबनान के सैनिक भी आ रहे हैं. इजरायली हमलों में बीते तीन अक्टूबर को भी तायबेह में लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई थी. वहीं, कुछ सैनिकों के घायल होने की भी खबर थी.
इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने आरोप लगाया है कि दक्षिणी लेबनान में इजरायल के हमले के कारण उसके दो शांति रक्षक भी घायल हो गए हैं. संयुक्त राष्ट शांति रक्षक बल ने कहा कि शुक्रवार सुबह उसके मुख्यालय पर हुई कई धमाकों में दो शांति रक्षक घायल हो गए. हाल में ही इस स्थान पर इजरायल की सेना ने हमला किया था.
यूएनआईएफआईएल का कहना है कि विस्फोट दक्षिणी लेबनान के नकौरा शहर में स्थित उसके मुख्यालय के एक टावर के पास हुआ. यूएनआईएफआईएल की मानें तो घायल शांति रक्षकों में से एक को पास के टायर शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दूसरे का इलाज घटनास्थल पर ही किया गया. हालांकि, विस्फोट के कारण का जिक्र नहीं किया गया.