अंतरिक्ष में आखिर कितने दिनों तक जिंदा रह सकती हैं Sunita Williams, यहां जानिए

इसी साल 5 जून को भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने साथी बुच विल्मोर संग अंतरिक्ष स्टेशन पर रवाना हुई थीं.

उन्हें अंतरिक्ष से 8 दिन के बाद ही वापस लौटना था, लेकिन अंतरिक्ष यान में खराबी के कारण दोनों अंतरिक्ष स्टेशन पर ही फंसे रह गए.

वहीं, अब फरवरी 2025 में सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के वापस आने की उम्मीद की जा रही है.

ऐसे में हर किसी के मन में एक सवाल है कि आखिर स्पेस में कोई कब तक जिंदा रह सकता है. आइए यहां जानते हैं इसका जवाब...

अंतरिक्ष में यात्री को अपने मिशन के ड्यूरेशन के हिसाब से रहना पड़ता है.

लेकिन अगर कोई अंतरिक्ष यात्री किसी कारणवश वहां फंस जाए तो वो 300-400 दिनों तक जिंदा रह सकता है.

ऐसे में भारतीयों के लिए ये एक खुशी की खबर है कि सुनीता विलियम्स अभी कई महीनों तक अंतरिक्ष में रह सकती हैं.

बता दें कि स्पेस में सबसे अधिक दिन रहने का रिकॉर्ड रूसी अंतरिक्ष यात्री वालेरी पोल्याकोव के नाम है. उन्होंने अंतरिक्ष स्टेशन पर 437 दिन बिताया था.

फरवरी 2025 में सुनीता विलियम्स और बुच विल्मो की वापसी की संभावना है.