Google ने बंद कर दिया ये फीचर, सर्कल टू सर्च से हटा ये ऑप्शन
गूगल यूजर्स को तस्वीर के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए Google Lens टूल का ऑप्शन देता है, जो काफी उपयोगी है.
इसकी मदद से यूजर्स टेक्स्ट को ट्रांसलेट कर सकते हैं. बता दें कि गूगल ने Circle to Search फीचर से Google Lens शॉर्टकट ऑप्शन को हटा दिया है.
इस कारण अब यूजर्स अब अपने फोन पर किसी भी स्क्रीन से जल्दी से Lens को एक्सेस नहीं कर पाएंगे.
दरअसल, सर्कल टू सर्च फीचर के नीचे 'G' लोगो होता है. इसको टैप करने से गूगल ऐप, वॉइस सर्च और Google Lens के अलावा टेक्स्ट सर्च का एक्सेस मिलता था.
अब ऐसा नहीं हो सकेगा. इस कारण यूजर्स अब केवल टेक्स्ट सर्च, सॉन्ग सर्च और ट्रांसलेशन ऑप्शन को यूज कर पाएंगे.
आपको बता दें कि ये बदलाव उन लोगों को अच्छा नहीं लगेगा, जो सर्कल टू सर्च फीचर से गूगल लेंस का प्रयोग करते थे.
Google द्वारा Circle to Search से Lens शॉर्टकट हटाने का मतलब है कि यूजर्स अब किसी भी स्क्रीन से इसे तुरंत लॉन्च नहीं कर पाएंगे.
हालांकि, यह बदलाव Circle to Search इंटरफेस को आसान करने के लिए किया गया हो सकता है, लेकिन यह टूल ईजी एक्सेस को रोकता है.
यूजर्स दूसरी तरह से गूगल लेंस को एक्सेस कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स होम स्क्रीन पर गूगल सर्च विजेट को जोड़ सकते हैं. इसके अलावा गूगल लेंस ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
हालांकि, इनका प्रयोग करके टूल को यूज करने में थोड़ा समय लग सकता है. वहीं, पहले ये काम तुरंत हो जाता था.