Taiwan पर चीन का एक्शन, PLA ने युद्ध पोत और लड़ाकू विमान किया तैनात
चीन ने ताइवान को घेरने के बाद जंगी बेड़े का वीडियो जारी किया है. हालांकि, ये कंप्यूटर द्वारा तैयार किया गया है, लेकिन इसमें चीन की मंशा साफ नजर आती है.
वीडियो में युद्ध पोत और लड़ाकू विमान एक्शन में नजर आए. बता दें कि ताइवान और उसके बाहरी द्वीपों के आसपास चीन ने बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास किया है.
चीन ने इसे ताइवान की स्वतंत्रता को लेकर चेतावनी बताया. PLA की ईस्टर्न थिएटर कमांड ने ये अभ्यास किया. इससे क्षेत्र में तनाव बढ़ा है.
मामले में चीनी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि ये अभ्यास ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते के बीजिंग की उन मांगों को मानने से इनकार करने की प्रतिक्रिया है.
दरअसल, चीन चाहता है कि ताइवान खुद को कम्युनिस्ट शासन के तहत खुद को चीन के हिस्से के रूप में स्वीकार करे.
ताइवानी रक्षा मंत्रालय ने PLA के इस अभ्यास को उकसावे का एक्शन बताया है. उनका कहना है कि उसकी सेना जवाब देने के लिए तैयार हैं.
चीन के पूर्वी थिएटर कमान के प्रवक्ता नेवी सीनियर कैप्टन ली शी ने कहा कि अभ्यासों में नौसेना, वायु सेना, मिसाइल कोर ने हिस्सा लिया.
ली ने एक बयान में कहा, ‘यह उन लोगों के लिए एक बड़ी चेतावनी है जो ताइवान की स्वतंत्रता का समर्थन करते हैं और हमारी राष्ट्रीय संप्रभुता की रक्षा के लिए हमारे दृढ़ संकल्प का प्रतीक है.’
द्वितीय विश्व युद्ध के अंत में चीन संग एकीकृत होने से पहले ताइवान जापानी उपनिवेश था. साल 1949 में ये अलग हुआ. तब माओत्से तुंग के सत्ता में आने पर उनके विरोधी चियांग काई-शेक के समर्थक भागकर ताइवान चले गए.
ग्लोबल टाइम्स की मानें, तो दुनिया में चीन एक है. ताइवान इसका अविभाज्य हिस्सा है. PLA के इस अभ्यास को 'Joint Sword-2024B' नाम दिया है.