कर दिखाओ कुछ ऐसा, कि दुनिया करना चाहे तुम्हारे जैसा, पढ़ें सुविचार

कहते हैं कि अगर दिन की शुरुआत अच्छी होती है, तो पूरा दिन सकारात्मकता के साथ बितता है. ऐसे में आपके दिन को और खास बनाने के लिए हम लाएं हैं कुछ चुनिंदा सुविचार...

जीवन में धोखा खाना भी बहुत जरुरी है, क्योंकि चलना मां-बाप सीखा देते हैं, लेकिन संभलना खुद ही सीखना पड़ता है.

सब्र एक ऐसी सवारी है, जो अपने सवार को कभी गिरने नहीं देती, ना किसी के कदमों में ना किसी के नजरों में.

अच्छे लोगों का हमारे जीवन में आना हमारी किस्मत है और उन्हें संभाल के रखना हमारा हुनर है.

इतना आसान नहीं है अपने अंदाज में जिंदगी जीना,  अपनों को भी खटकने लगते हैं जब , हम अपने लिए जीने लगते हैं.

जलेबी सिर्फ मीठी ही नहीं, एक महत्वपूर्ण सन्देश भी देती है, खुद कितने भी उलझे रहो, पर दूसरों को हमेशा मिठास दो.

अगर बदलना है अपने वक्त और हालात को, तो जिंदगी में कड़ी मेहनत करना छोड़ना नहीं चाहिए.

हिम्मत कर, सब्र कर, बिखर कर भी एक दिन सवर जाएगा,  यकीन कर वक्त ही तो है, जो गुजर जाएगा.

पूरी दुनिया जीत सकते हैं  हम संस्कार से और जीता हुआ भी हार सकते हैं अपने अहंकार से.