युद्ध की तैयारी में नार्थ कोरिया! ड्रोन विवाद पर किंम जोंग ने सेना को दिए ये निर्देश

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

North Korea Vs South Korea: नॉर्थ कोरिया लगातार दक्षिण कोरिया पर दबाव बना रहा है. ऐसे में ही उसने रविवार को दक्षिण कोरिया पर हमला करने के लिए अपनी सेना को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. उसका कहना है कि दक्षिण कोरिया ने उसकी राजधानी प्योंगयांग पर ड्रोन उड़ाए थे.

हालांकि दक्षिण कोरिया ने ड्रोन भेजने के इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि यदि उसके नागरिको को कई भी नुकसान पहुंचता है, तो इसके लिए उत्‍तर कोरिया को वो कड़ी देगा.

उत्‍तर कोरिया ने दी धमकी

दरअसल, उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर इस महीने तीन बार प्योंगयांग पर प्रचार पर्चे गिराने के लिए ड्रोन लॉन्च करने का आरोप लगाते हुए ये धमकी दी है कि यदि दोबारा ऐसा होता है, तो दक्षिण कोरिया को बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा.

सेना को तैयार रहने के मिले निर्देश

उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि प्योंगयांग को राजधानी के ऊपर और अधिक ड्रोन उड़ने की संभावना नजर आ रही है और उसकी सेना को संघर्ष सहित सभी परिदृश्यों के लिए तैयार रहने को कहा गया है. उत्‍तर कोरिया ने इस सप्‍ताह और पिछले सप्‍ताह रात में दक्षिण कोरिया पर प्योंगयांग में ड्रोन भेजने का आरोप लगाया और कहा कि इस घुसपैठ के लिए जवाबी कार्रवाई की आवश्यकता है.

इसे भी पढें:-Pakistan: पाकिस्तान में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का लाठीचार्ज, एक शख्स की मौत; कई घायल

Latest News

Gujarat: क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 4 ताइवानी सहित 17 गिरफ्तार, जाने क्या है मामला

गुजरातः क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है. डिजिटल अरेस्ट मामले में गुजरात के अहमदाबाद में साइबर क्राइम यूनिट...

More Articles Like This