Canada: कनाडा में भारतवंशी सांसद चंद्र आर्य ने शुक्रवार को ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने खालिस्तानी आतंकवाद पर रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों पर हमलों को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा, ‘मैं कनाडा में खालिस्तानी आतंकवाद पर रिपोर्ट करने वाले पत्रकारों पर हमलों से बहुत चिंतित हूं.’
इस मौके पर चंद्र आर्य ने कुछ दिनों पहले रेड एफएम कैलगरी के ऋषि नागर पर हुए हमलों का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र और पूरे कनाडा में खालिस्तानी आतंकियों द्वारा कई और हमले किए गए हैं. सांसद ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से अपील करते हुए कहा कि वे खालिस्तानी आतंकवाद को गंभीरता से लें. इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, इससे सख्ती से निपटना होगा. चंद्र आर्य ने आगे कहा, मार्च 2023 में ‘रेडियो एएम600’ के समीर कौशल पर खालिस्तान विरोध प्रदर्शन को कवर करने के लिए हमला किया गया था.
उन्होंने कहा, फरवरी 2022 में ‘ब्रैम्पटन रेडियो’ के होस्ट दीपक पुंज पर खालिस्तान से संबंधित हिंसा की आलोचना करने के लिए उनके स्टूडियो में हमला किया गया था. भारतवंशी सांसद ने कहा, आतंकवादी मामलों पर खोजी पत्रकार मोर्चा बेजिर्गन को खालिस्तानी आतंकवाद पर अपनी निडर रिपोर्टिंग के लिए जान से मारने की धमकी मिली है.