South Korea: उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि दक्षिण कोरिया द्वारा उसके क्षेत्रों में ड्रोन भेजे जा रहे है, जिसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. ऐसे में उत्तर कोरिया ने सड़कों को नष्ट करने की कार्रवाई की है. दक्षिण कोरिया ने हाल ही में कहा कि उसे ऐसे संकेत मिले है कि उत्तर कोरिया अब उपयोग में नहीं लाई जा रही अंतर कोरियाई सड़कों के उत्तरी हिस्सों को नष्ट करने की तैयारी कर रहा है.
बता दें कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की दक्षिण कोरिया के साथ संबंध समाप्त करने तथा उसे औपचारिक रूप से अपने देश का प्रमुख शत्रु घोषित करने की उनकी कोशिश के अनुरूप होगी. वहीं, दक्षिण कोरिया की सेना ने सोमवार को कहा कि वह उत्तर कोरिया में विभिन्न गतिविधियों पर नजर रख रही है.
आवरण के पीछे काम कर रहा उत्तर कोरिया
वहीं, दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के प्रवक्ता ली सुंग जून का कहना है कि उन्होंने सड़क पर आवरण लगा दिया है और वो इसके पीछे काम कर रहे हैं. ली सुंग का मानना है कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सोमवार को ही की जा सकती है. इसके अलावा, उत्तर कोरिया अंतरिक्ष रॉकेट प्रक्षेपित करने का भी प्रयास कर सकता है, जिसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा लंबी दूरी की मिसाइल प्रौद्योगिकी के तहत प्रतिबंधित परीक्षण माना जाता है.
उत्तर कोरिया ने लगाया आरोप
यह मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब उत्तर कोरिया ने इस महीने तीन बार दक्षिण कोरिया पर उसके क्षेत्र में ड्रोन भेजने का आरोप लगाया है. साथ ही उसने धमकी भी दी है कि यदि आगे भी ऐसी घटना होती है तो वह जबर्दस्त कार्रवाई करेगा.
इतना ही नहीं, उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में यह भी कहा है कि सेना को दक्षिण कोरिया की सीमा के पास तैनात सशस्त्र सैनिकों और अन्य सैन्य इकाइयों को आदेश जारी किया है कि वो ‘गोली चलाने के लिए पूरी तरह तैयार रहें.’
इसे भी पढें:-वेनेजुएला ने अमेरिका के नए चेहरें का किया पर्दाफाश! लगाया देश में तख्तापलट की साजिश करने का आरोप