विधि विधान से पूजन के बाद नगर भ्रमण के लिए निकली जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Uttarakhand News: श्री पंचदश नाम जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी को आज सोमवार को सिद्ध पौराणिक पीठ मायादेवी मंदिर में जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्री महंत अवधेशानंद गिरि जी महाराज ने पूर्ण वैदिक विधि विधान से षोडशोपचार पूजा अर्चना कर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया.

नागा संन्यासियों व श्रद्धालुओं के हर-हर महादेव के जय घोष के साथ पवित्र छड़ी माया देवी मंदिर से बाल्मीकि चौक, शिव मूर्ति चौक, तुलसी चौक, शंकराचार्य चौक, आचार्य किशोरी दास वाजपेई चौक, कनखल होली चौक होते हुए भगवान शिव की ससुराल दक्ष महादेव मंदिर पहुंची. जहां महानिर्वाणी अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्रपुरी ने वैदिक मंत्र उच्चारण के मध्य पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया तथा पवित्र छड़ी यात्रा की सफलता की कामना की.

पवित्र छड़ी जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत प्रेम गिरि महाराज, श्री महंत कुश पूरी, श्री महंत केदार पुरी, श्री महंत महेश पुरी, श्री महंत शैलेंद्र गिरी, श्री महंत पुष्कर गिरी, श्री महंत पूर्णागिरि, श्री महंत पशुपति गिरी, महंत महादेवानंद गिरी,महंत महाकालगिरी, महंत आदित्य गिरी आदि के नेतृत्व में महा निर्वाणीअखाड़े पहुंची. जहां श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज महानिर्वानी अखाड़ा ने साधु संतों व नागा संन्यासियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा जगतगुरु शंकराचार्य द्वारा प्रारंभ की गई पवित्र छड़ी यात्रा धर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है. यह पवित्र छड़ी शस्त्र तथा शास्त्र दोनों ही माध्यम से अखाड़ों के द्वारा सनातन धर्म की रक्षा करती चली आ रही है. वर्तमान में बदले परिवेश में पवित्र छड़ी राष्ट्र की प्रगति, समृद्धि, विकास व उन्नति के उद्देश्य से पूरे देश में भ्रमण कर समाज को जागृत एकजुट होने का संदेश दे रही है. उन्होंने छड़ी यात्रा की सफलता की दक्षेश्वर महादेव तथा मां गंगा से प्रार्थना करते हुए पवित्र छड़ी को रवाना किया.

Latest News

सीएम योगी ने साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना, गंगा में क्रूज पर सवार होकर जल मार्ग से गए डोमरी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पशु-पक्षियों से प्रेम करने की बानगी एक बार फिर काशी में दिखी। क्रूज पर...

More Articles Like This