बांग्लादेश में मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान बवाल, हिंदू समुदाय पर पथराव

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh News: पडो़सी मुल्क बांग्लादेश में इस समय अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. हाल में भारत के साथ बांग्लादेश में दुर्गापूजा उत्सव मनाया गया. इस बीच खबर है कि बांग्लादेश में कुछ अराजक तत्वों ने मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव किया है. इस कारण पुलिस और हिंदू समाज के लोगों के बीच झड़प की खबरें भी सामने आई हैं. बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के तख्तापलट के बाद हिंदू समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है और उनको अनगिनत धमकियां भी दी जा रही हैं.

जानिए पूरा प्रकरण

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश के ओल्ड ढाका इलाके में दुर्गा पूजा के समापन के बाद हिंदू समुदाय के लोग मुर्ति विसर्जन के लिए ले जा रहे थे. इसी दौरान पटुआली इलाके में स्थिति बिगड़ गई. इतना ही नहीं अराजक तत्वों ने बूढ़ी गंगा नदी में मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे लोगों पर ईंट फेंकीं. इस घटना में एक पुलिस अधिकारी सहित तीन लोग घायल हुए.

पुलिस और लोगों के बीच झड़प

बांग्लादेश के अखबार ‘द डेली स्टार’ के अनुसार मूर्ति विसर्जन पर हुई पत्थरबाजी के बाद हिंदू समुदाय के लोगों ने नूर सुपर मार्केट में घुसने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस द्वारा उनको रोक दिया गया. इस दौरान हिंदू समुदाय के लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई.

मौके पर सेना मौजूद

इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्थानीय लोगों ने बाजार में घुसने की कोशिश की. बाजार की सुरक्षा खातिर हमने उनको वहां घुसने से रोका, जिस कारण झड़प हो गई. जब पुलिस मामले को नहीं संभाल पाई तो सेना को सूचना दी गई. इसके बाद सैनिकों ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को तितर बितर किया. पुलिस ने इस मामले को लेकर बताया कि अब स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है.

Latest News

चीन के चाल का पर्दाफाश, लद्दाख में पैंगोंग झील के पास बना रहा नई कॉलोनी

Ladakh: चीन अपनी विस्‍तारवाद नीति से बाज नहीं आ रहा है. जहां एक ओर भारत डिप्‍लोमैटिक तरीके से बॉर्डर...

More Articles Like This