OMG! दुनिया के ऐसे देश, जहां नहीं होती है रात, नाम जान हो जाएंगे हैरान
हम अपनी रोजमर्रा का जिंदगी में दिन में काम करने के बाद रात में सोने जाते हैं. ये प्रोसेस हमेशा से ही चलता आ रहा है.
लेकिन क्या हो, जब हम आपसे कहें कि दुनिया के कुछ ऐसे देश हैं जहां रात ही नहीं होती है.
ये सुनने में थोड़ा अजीब है, लेकिन सच है. आज हम आपको कुछ देशों के बारे में बताएंगे, जहां रात नहीं होती है.
आर्कटिक सर्कल में नॉर्वे में मई से लेकर जुलाई तक सूर्य अस्त नहीं होता है. जिसका मतलब है कि यहां लगातार 76 दिन रात नहीं होती.
आर्कटिक सर्किल से 2 डिग्री ऊपर और कनाडा के उत्तर पश्चिम इलाके में बसे नुनावुत में लगातार 2 महीने तक सूर्य चमकता रहता है. वहीं, सर्दी के मौसम में यहां 30 दिन तक अंधेरा रहता है.
आइसलैंड ग्रेट ब्रिटेन के बाद यूरोप का सबसे बड़ा आइलैंड है. यहां जून के महीने में सूर्य अस्त नहीं होता है.
बैरो, अलास्का में मई के अंत से लेकर जुलाई के अंत तक सूर्य नहीं छिपता है. वहीं, नवंबर महीने की शुरुआत से लेकर अगले 30 दिनों तक यहां सिर्फ रात होती है.
फिनलैंड में भी गर्मी के मौसम में 73 दिन तक सूर्य नहीं छिपता है. वहीं, ठंड के मौसम में सूर्य अस्त रहता है.
स्वीडन में भी मई की शुरुआत से लेकर अगस्त के अंत तक सूर्य मध्यरात्रि में अस्त हो जाता है और फिर सुबह 4 बजे निकल जाता है.