PM Modi ने किया एशिया के सबसे बड़े टेक इवेंट का आगाज, जानिए बड़ी बातें

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IMC 2024: एशिया के सबसे बड़े टेक इवेंट यानी इंडिया मोबाइल कांग्रेस के आठवें संस्करण का आज से आगाज हुआ. पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की. दुरसंचार विभाग और COAI की साझेदारी में इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इस कार्यक्रम में केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उपस्थित रहे. दिल्ली के भारत मंडपम में पहली बार आयोजित होने वाले ITU-WTSA का पीएम मोदी ने ही उद्घाटन भी किया.

पीएम मोदी ने कही यह बात

एशिया के सबसे बड़े टेक इवेंट यानी इंडिया मोबाइल कांग्रेस के आठवें संस्करण को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत टेलीकॉम और उससे जुड़े तकनीक के मामले में दुनिया के सबसे हैपनिंग देशों में से एक है. भारत में जहां 120 करोड़ मोबाइल फोन उपयोगकर्ता हैं, 95 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ता हैं, जहां दुनिया के 40% से अधिक वास्तविक समय में डिजिटल ट्रांसेक्शन होते हैं, जहां डिजिटल कनेक्टिविटी को अंतिम-मील वितरण प्रभावी उपकरण के रूप में दिखाया गया है, वहां पर चर्चा वैश्विक दूरसंचार की स्थिति और भविष्य पर चर्चा वैश्विक गुड का माध्यम बनेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ और विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (WTSA) का एक साथ होना भी महत्वपूर्ण हैं. WTSA का लक्ष्य ग्लोबल स्टैंडर्ड पर काम कर रहा है. वही इंडिया मोबाइल क़ांग्रेस की बड़ी भूमिका सर्विसेज के साथ जुड़ी हुई है. आज भारत में गुणवत्ता सर्विसेज बहुत ज्यादा फोकस कर रहे है. हम मानक पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में भारत में केवल दो मोबाइल विनिर्माण इकाइयां थीं और आज 200 से अधिक हैं. पहले हम ज्यादातर फोन विदेशों से आयात करते थे, आज हम भारत में पहले की तुलना में 6 गुना अधिक मोबाइल फोन का निर्माण कर रहे हैं. हम एक मोबाइल निर्यातक देश के रूप में जाने जाते हैं और हम यहीं नहीं रुके हैं, अब हम दुनिया को चिप्स से लेकर तैयार उत्पाद तक पूरी तरह से मेड-इन-इंडिया फोन उपलब्ध कराने में लगे हुए हैं. हम भारत में सेमीकंडक्टर में भी भारी निवेश कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही यह बात

कार्यक्रम के शुभारंभ के पहले दिन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारत में मोबाइल फोन के जबरदस्त इंफ्रास्ट्रक्चर का जिक्र किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि यहां जब किसी परिवार में मोबाइल फोन आता है, तो उनके पास कई जरूरी सेवाओं की पहुंच हो जाती है. इनमें बैंकिंग सर्विस से लेकर सरकार के वेलफेयर स्कीम तक शामिल हैं.

वहीं, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस समय भारत में मोबाइल यूजर की संख्यां 904 मिलियन यानी 90 करोड़ से बढ़कर 1.16 बिलियन यानी 116 करोड़ तक पहुंच गई है. वहीं, भारत में ऑप्टिकल फाइबर (OFC) की पहुंच 11 मिलियन किलोमीटर से बढ़कर 41 मिलियन किलोमीटर तक हो गई है.

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This